कवरेज इंडिया न्यूज़ ब्यूरो प्रयागराज
प्रयागराज। कंहईपुर वारियर्स ने रात्रिकालीन टेनिसबाल क्रिकेट प्रतियोगिता में मूंशुसुख इलेवन को रोमांचक मैच में 4 विकेट से हराया। सदाबहार क्लब के तत्वावधान में गोकुल आवास पार्क (पीला पार्क) प्रीतमनगर में आयोजित प्रतियोगिता में पहले बल्लेबाजी करते हुए मूंशुसुख इलेवन ने 8 विकेट खोकर 33 रन का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया। जवाब में कंहईपुर वारियर्स रोमांचक आखिरी बॉल पे जीत दर्ज की। आखिर ओवर में जीत के लिए सात रन की जरूरत थी। रोमांच आख़िर बॉल तक गया और जीत के लिए जरूरी 2 रन कंहईपुर वारियर्स ने बनाकर जीत हासिल की। खुशनूद को मैन ऑफ द मैच चुना गया। एक अन्य मैच में राजन इलेवन ने वारियर्स इलेवन को 7 रन से हराया। मैन ऑफ द मैच सनी भारतीय को मिला। अंपायरिंग सचिन द्विवेदी और पीयूष श्रीवास्तव ने किया।