}(document, "script")); विश्व आयुर्वेद परिषद द्वारा ' परिषद प्रतिभा सम्मान' समारोह संपन्न - By Coverage India

विश्व आयुर्वेद परिषद द्वारा ' परिषद प्रतिभा सम्मान' समारोह संपन्न - By Coverage India


कवरेज इंडिया न्यूज़ ब्यूरो प्रयागराज 

प्रयागराज। आज विश्व आयुर्वेद परिषद, उत्तर प्रदेश द्वारा प्रदत्त "परिषद प्रतिभा सम्मान" समारोह का आयोजन , चंद्रशेखर सिंह आयुर्वेदिक संस्थान, कौशाम्बी में किया गया ।

संस्थान के BAMS प्रथम वर्ष(2021-22 बैच- महायोगी गुरु गोरखनाथ आयुष  विश्वविद्यालय से सम्बद्ध ) में प्रथम स्थान प्राप्त डॉ० आराधना सिंह, द्वितीय डॉ सपना सिंह तथा तृतीय स्थान प्राप्त डॉ० श्वेता मिश्रा को सम्मानित किया गया ।

कार्यक्रम में केंद्रीय चिकित्सक प्रकोष्ठ सह प्रभारी डॉ० प्रेमशंकर पाण्डेय जी, प्रदेश चिकित्सक प्रकोष्ठ सह प्रभारी डॉ० एम०डी० दुबे, संस्थान के निदेशक प्रो० एस० एन० सिंह , प्राचार्य डॉ० विनोद कुमार गौड़ , प्रयाग इकाई अध्यक्ष डॉ० जे नाथ, वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ० एस० सी० दुबे, डॉ० बी० एस० रघुवंशी, डॉ० बी० डी० तिवारी, डॉ०आशुतोष श्रीवास्तव,  संस्थान के डॉ० प्रभात तिवारी, डॉ० सुधीर सिंह, डॉ० अमित सिंह, डॉ संतोष कुमार मौर्य, डॉ० ज्ञानबाबू केशरी, डॉ० शालका, लखनऊ से आये डॉ० शैलेन्द्र सिंह सेंगर , अनेक अन्य चिकित्सक गण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन प्रयागराज सचिव वैद्य नरेन्द्र कुमार पाण्डेय ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ बी० एस० रघुवंशी ने किया। वैद्य नरेन्द्र कुमार पाण्डेय, सचिव, विश्व आयुर्वेद परिषद, प्रयागराज



एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने