कवरेज इंडिया न्यूज़ ब्यूरो प्रयागराज
समाजवादी पार्टी की महिला नेता रिचा सिंह ने आज बीजेपी प्रदेश मुख्यालय बीजेपी का दामन थाम लिया है। रिचा सिंह के समाजवादी पार्टी छोड़कर भाजपा में जाने से प्रयागराज में राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ गई है। गौरतलब है की रिचा सिंह इलाहाबाद यूनिवर्सिटी की पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष रह चुकी है और समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव भी लड़ चुकी है। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, बृजेश पाठक और प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी की मौजूदगी में बीजेपी में हुईं शामिल। उपरोक्त जानकारी खुद रिचा सिंह ने अपने ट्विटर हैंडल के माध्यम से दिया है।