कवरेज इंडिया न्यूज़ ब्यूरो प्रयागराज
प्रयागराज । गंगापार की तहसील फूलपुर स्थित उपनिबंधक कार्यालय में मंगलवार भोर में अचानक आग लग गई जब तक किसी को आग के बारे में पता चल पाता लपटें तेज हो गई थीं कुछ ही देर में वहां रखीं जमीनों के रजिस्ट्री दस्तावेज रिकार्ड्स आदि जल गए। कुर्सी मेज तथा अन्य फर्नीचर भी जल कर खाक होने की सूचना हैं। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे दमकल वाहन ने आग पर काबू पाया। सुबह जिला मुख्यालय से निबंधक विभाग के कई अफसर पहुंचे और जांच की आशंका जताई जा रही है कि शार्ट सर्किट से आग लगी वहीं तिजोरी में रखे लगभग सात लाख रुपये सुरक्षित पाया गया। प्रत्यक्षदर्शी आग को लेकर तरह-तरह की आशंका भी जाता रहे है,कोई आग को शार्ट सर्किट से लगी मान रहे तो तो कोई साजिश बता रहे है उपनिबंधक फूलपुर डा०प्रभा मिश्रा ने बताया कि एआइजी स्टांप ने मामले की जांच के निर्देश दिए हैं।