कवरेज इंडिया न्यूज़ ब्यूरो प्रयागराज
प्रयागराज। केनरा ब्लास्टर को एकतरफा मैच में प्रचंड इलेवन ने रात्रिकालीन टेनिसबाल क्रिकेट प्रतियोगिता में 39 रनों से हराया। सदाबहार क्लब के तत्वावधान में गोकुल आवास पार्क (पीला पार्क) प्रीतमनगर में आयोजित प्रतियोगिता में पहले बल्लेबाजी करते हुए प्रचंड इलेवन ने 8 विकेट खोकर 58 रन का स्कोर खड़ा किया। ऋषभ ने 16 अमित ने 14 शशांक ने 8 रन बनाए। प्रखर ने 3 और अनिल ने 2 विकेट चटकाए। जवाब में उतरी केनरा ब्लास्टर मात्र 19 रन बनाकर आल आउट हो गई। प्रखर ने अकेले 12 रनों का योगदान किया। युवराज ने 2 रन देकर महत्वपूर्ण 3 विकेट लिए और मैन ऑफ द मैच रहे। अभय श्रीवास्तव गोले व राजू ने अंपायरिंग की भूमिका निभाई जबकि स्कोरिंग का जिम्मा सचिन श्रीवास्तव ने निभाया। ऑनलाइन स्कोरिंग मृणाल ने किया।