कवरेज इंडिया न्यूज़ ब्यूरो। 15 मार्च 2024 से 19 मार्च 2024 तक आजमगढ़ रोड बजरंग नगर में श्रीमद्भागवत महापुराण का सार्वजनिक आयोजन किया जा रहा है,जो सबके लिए सुलभ है,माना जाता है कि भागवत कथा यदि पूरे मन से कोई यजमान बन कर संकल्प के साथ श्रवण करता है तो उसके यहाँ के समस्त पितृ दोष का समूल नाश हो जाता है,पितरों की तृप्ति से ही घर मे समस्त सुख सुविधाओं एवम शुभ कार्य होते हैं, यदि आपके घर मे कलह है,रोग व्याधियां बढीं है,व्यापार में नुकसान हो रहा है,तो आप भी भागवत कथा को संकल्प के साथ कर सकते हैं।
यह कथा विश्व विख्यात हिन्दू धर्म गुरु एवम ज्योतिषाचार्य वशिष्ठ जी महराज के सानिध्य में हो रहा है,इस कार्यक्रम के विशेष सहयोगियों को ऋषि सनातन संघ की ओर से श्री यंत्र या रुद्राक्ष वितरित किया जाएगा।