कवरेज इंडिया न्यूज़ ब्यूरो प्रयागराज
प्रयागराज। प्रयागराज शहर के प्रख्यात समाजसेवी एवं व्यापारी सचिन यादव ने सामाजिक संस्था मदद फाउंडेशन (Madad Foundation) को 5001 रुपए की धनराशि दान किया है। सचिन यादव ने यह धनराशि मदद फाउंडेशन (Madad Foundation) संस्था के संस्थापक मंगला प्रसाद तिवारी (Mangla Prasad Tiwari) को चेक के माध्यम से उपलब्ध कराया। सचिन का कहना है कि मदद फाउंडेशन (Madad Foundation) के माध्यम से मुझे ऐसे गरीब, जरूरतमंद, शोषित वंचित, गरीब, संसाधन विहीन व्यक्तियों एवं परिवारों की मदद करने का अवसर मिला है जिन्हें दो वक्त का भोजन भी बड़ी मशक्कत के बाद नसीब नहीं होता। मदद फाउंडेशन (Madad Foundation) के कार्यों को मैं पिछले कई वर्षों से देख रहा हूं, यह सामाजिक संस्था गर्मियों के मौसम में 'रविवार की रसोई' (Ravivar Ki Rasoi) नामक अभियान चला कर जरुरतमंद परिवारों के बीच भोजन वितरित करती है। मदद फाउंडेशन (Madad Foundation) के संस्थापक मंगला प्रसाद तिवारी (Mangla Prasad Tiwari) ने हमसे हुई बातचीत में बताया कि सचिन यादव जी प्रयागराज शहर के प्रख्यात समाजसेवी एवं व्यापारी है वह मदद फाउंडेशन (Madad Foundation) द्वारा चलाए जा रहे प्रत्येक अभियान में तन, मन, धन से अपना सहयोग प्रदान करते रहते हैं। गौरतलब है की मदद फाउंडेशन (Madad Foundation) सर्दियों के मौसम में 'सर्दी के सिपाही' (Sardi Ke Sipahi) अभियान चलाकर जरूरतमंद परिवारों हेतु कपड़े, जूते, चप्पल, जैकेट, स्वेटर एवं कंबल आदि का उपलब्ध कराती है तो वहीं गर्मियों के मौसम में 'रविवार की रसोई' (Raviwar ki Rasoi) नामक अभियान चलाकर जरुरतमंद परिवारों के बीच भोजन एवं पानी का वितरण करती है।