कवरेज इंडिया न्यूज़ ब्यूरो प्रयागराज
प्रयागराज। सदाबहार क्लब के तत्वावधान में गोकुल आवास पार्क (पीला पार्क) प्रीतमनगर में आयोजित प्रतियोगिता में
रात्रिकालीन टेनिसबाल क्रिकेट प्रतियोगिता में अल्लापुर लगान ने एकतरफ़ा मैच में प्रचंड इलेवन ने 10 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए प्रचंड इलेवन ने सभी विकेट खोकर 31 रन ही बना सकी। ऋषभ ने सबसे अधिक 11 रन बनाए लेकिन उनको अल्लापुर के सटीक गेंदबाजों के सामने काफी संघर्ष करना पड़ा। कप्तान सचिन द्विवेदी ने कुछ शानदार शॉट लगाए और 12 बॉल पे 8 रन बनाए लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। अंकित ने भी कुछ अच्छे शॉट दिखाए और 5 बाल पे 4 रन बनाकर तेज़ शुरुआत करने की कोशिश की लेकिन वो भी सटीक गेंदबाजी के आगे चलते बने। ओपनर अमित पांड्या का लगातार फार्म में न चलना और टीम की बल्लेबाजी की पूरी निर्भरता ऋषभ पे होना काफी भारी पड़ी। इसके अलावा कोई भी बलेबाज अल्लापुर लगान के प्रोफेशनल गेंदबाजी के आगे टीक नहीं पाया जिससे प्रचंड टीम सभी विकेट खोकर 31 रन ही बना सकी। जयेश ने 9 रन देखऱ 3 विकेट, अयमान ने मात्र 2 रन देकर 2 विकेट, जितेंद्र 8 रन देकर 1 विकेट जबकि अज़ीम ने 3 ओवर में मात्र 7 रन देकर 1 विकेट चटकाए।
जवाब में उतरी अल्लापुर लगान ने बड़े आराम से मात्र 5 ओवर में बिना विकेट गंवाए बड़ी आसानी से जीत प्राप्त कर लिया। दोनों ओपनर अयमान और अज़हर ने अविजित 16-16 रन बनाए। मैन ऑफ द मैच अयमान सिद्दीकी को चुना गया। पिछले साल पहले ही राउंड में बाहर होने वाली प्रचंड टीम इस बार प्री क्वार्टरफाइनल तक का सफर तय करी।
दूसरे क्वार्टर फाइनल भी एकतरफा रहा। श्रेष्ट इलेवन ने एमआई इलेवन को 23 रन से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
श्रेष्ट इलेवन के 3 विकेट पर 51 रन के जवाब में 7 विकेट खोकर मात्र 28 रन ही बना सकी। 29 रनों की तेज पारी खेलने वाले रविन्द्र को मैन ऑफ द मैच चुना गया।