}(document, "script")); एनयूजे प्रयागराज ने अमर शहीद भगत सिंह सुखदेव राजगुरू गणेश शंकर विधाथीॅ को भारत रत्न देने की मांग की - By Coverage India

एनयूजे प्रयागराज ने अमर शहीद भगत सिंह सुखदेव राजगुरू गणेश शंकर विधाथीॅ को भारत रत्न देने की मांग की - By Coverage India


कवरेज इंडिया न्यूज़ ब्यूरो प्रयागराज 

प्रयागराज। आज नेशनल यूनियन आफ जनॅलिस्ट प्रयागराज जिला इकाई ने अपने कायाॅलय पर आजादी के महानायक कांतिकारी अमर शहीद भगत सिंह सुखदेव राजगुरू तथा शहीद गणेश शंकर विधाथीॅ के शहीद दिवस पर शहीदो का भारत पर विचार गोष्ठी कायॅक्रम आयोजित किया ।

इस अवसर पर यूनियन के पदाधिकारियो ने शहीदो के चित्रो पर मालायपॅण कर शहीदो को नमन किया । विचार गोष्ठी की अध्यक्षता यूनियन के प्रयागराज जिला अध्यक्ष कुन्दन श्रीवास्तव ने किया तथा संचालन महामंत्री अमरदीप चौधरी ने किया ।

भगत सिंह तथा उनके साथियो ने अंग्रेजी सरकार के भारत बिरोधी नितियो का जमकर बिरोध किया अंग्रेजी सरकार से माफी मागने बजाए फाँसी पर चढना स्वीकार किया । अंग्रेजी सरकार ने भगत सिंह सुखदेव तथा राजगुरू को 23माचॅ 1931 को फाँसी दी इनके फाँसी के बाद देशभर मे मातम था भारतवासियो के घरो मे चूल्हे तक नही जले थे उस समय यह था देशभक्ती का जूनून। वही दूसरी ओर शहीद गणेश शंकर विधाथीॅ ने अपनी लेखनी से अंग्रेजी सरकार के भारत बिरोधी नितियो का जमकर आलोचना करते रहे जिससे यदा कदा अंग्रेजी सरकार इन्हे प्रताडित करती रहती थी परन्तु यह कलम का सिपाही अपनी लेखनी से क्रांति का अलख जगाते रहे इनकी शहादत 25 माचॅ 1931 को कानपुर दंगे मे लोगो को बचाते हुए शहीद हुए थे । जिला अध्यक्ष श्रीवास्तव ने इन शहीदो के देश के प्रति त्याग और बलिदान  सबसे बडा है ।  कहाँ कि यूनियन अमर शहीद भगत सिंह सुखदेव राजगुरू तथा शहीद गणेश शंकर विधाथीॅ को मरणोपंरात भारत रत्न सम्मान से सम्मानित करने का मांग करता है । वरिष्ठ उपाध्यक्ष दूधनाथ पान्डेय तथा उपाध्यक्ष उमेश श्रीवास्तव ने कहाँ कि होली बाद अमर शहीद भगत सिंह सुखदेव राजगुरू तथा शहीद गणेश शंकर विधाथीॅ को मरणोपंरात भारत रत्न सम्मान देने की मांग पत्र भारत सरकार तथा महामहिम राषट्रपति को भेजा जाएगा । इस गोष्ठी मे वक्ताओ ने शहीदो जीवन तथा विचार पर विस्तृत चचाॅ की । इस शहीद दिवस पर विचार गोष्ठी मे संगठन जिला अध्यक्ष कुन्दन श्रीवास्तव जिला संरक्षक पवन दिवेदी  वरिष्ठ उपाध्यक्ष दूधनाथ पान्डेय उपाध्यक्ष उमेश श्रीवास्तव सुशील चौधरी आशीष गुप्ता जी पंकज साहूँ विमलेश मिश्रा अध्यक्ष शहीद भगत सिंह संग्राम परिषद नटवर लाल भारती पूवॅ अध्यक्ष शहीद भगत सिंह संग्राम परिषद तथा यूनियन के तमाम पदाधिकारी तथा पत्रकार साथी शामिल हुए ।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने