कवरेज इंडिया न्यूज़ ब्यूरो प्रयागराज
प्रयागराज। सदाबहार क्लब के तत्वावधान में गोकुल आवास पार्क (पीला पार्क) प्रीतमनगर में आयोजित प्रतियोगिता में रात्रिकालीन टेनिसबाल क्रिकेट प्रतियोगिता में कंहाईपुर वॉरियर्स को 15 रन से हराकर अभिषेक इलेवन ने क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया। करण के अकेले 36 रनों की बदौलत अभिषेक इलेवन ने 53 रन का स्कोर खड़ा किया जबकि 6 बल्लेबाज बिना खाता खोले ही आउट हुए। गौरव ने 4 और शाहबाज ने 3 विकेट लिया। जवाब में उतरी कंहाईपुर वॉरियर्स 37 ही रन बना सकी। गौरव ने 15 और राज ने 11 रन बनाए। करण ने और शिवम ने 4-4 विकेट चटकाए। मैन ऑफ द का पुरस्कार करण ने जीता। कल का आखिरी प्री क्वार्टरफाइनल मैच प्रचंड इलेवन और पीएसजे के बीच खेला जाएगा।