}(document, "script")); अभिषेक इलेवन सेमीफाइनल में - By Coverage India

अभिषेक इलेवन सेमीफाइनल में - By Coverage India

 


कवरेज इंडिया न्यूज़ ब्यूरो प्रयागराज 

प्रयागराज। अभिषेक इलेवन ने निशांत इलेवन को 25 रन से हराकर रात्रिकालीन टेनिसबाल क्रिकेट प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में प्रवेश किया। सदाबहार क्लब के तत्वावधान में गोकुल आवास पार्क (पीला पार्क) प्रीतमनगर में आयोजित प्रतियोगिता में अभिषेक इलेवन पहले बल्लेबाजी करते हुए 2 विकेट खोकर ने 54 रन (अभिषेक 26, शिवम 22, बंटी दो विकेट) बनाए। जवाब में निशांत इलेवन ने सभी विकेट खोकर मात्र 29 रन ही बना सकी। (बंटी ने 14 रन, अजीत और अभिजीत ने दो दो विकेट) अजीत को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने