}(document, "script")); प्रचंड इलेवन ने पीएसजे को हराकर क्वार्टरफाइनल में - By Coverage India

प्रचंड इलेवन ने पीएसजे को हराकर क्वार्टरफाइनल में - By Coverage India


कवरेज इंडिया न्यूज़ ब्यूरो प्रयागराज 

प्रयागराज। सदाबहार क्लब के तत्वावधान में गोकुल आवास पार्क (पीला पार्क) प्रीतमनगर में आयोजित प्रतियोगिता में रात्रिकालीन टेनिसबाल क्रिकेट प्रतियोगिता में प्रचंड इलेवन ने पीएसजे को 32 रन से हराकर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए प्रचंड इलेवन ने 4 विकेट खोकर 58 रन बनाये। ऋषभ व अंकित ने 16-16 व सचिन द्विवेदी ने 10 रन बनाए। अमित श्रीवास्तव और सत्यम दुबे ने 2-2 विकेट लिए। जवाब में उतरी पीएसजे का कोई भी बल्लेबाज आज चल नही सका और टीम मात्र 26 रन पे धराशायी हो गई। अतुल व सचिन ने 3-3 विकेट लिए।सचिन द्विवेदी के ऑलराउंडर प्रदर्शन से मैन ऑफ द मैच चुना गया।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने