कवरेज इंडिया न्यूज़ ब्यूरो प्रयागराज
थाना झूंसी पुलिस व SOG की संयुक्त टीम ने शनिवार को मुखबिर खास की सूचना पर अभियुक्त दिलीप कुमार शुक्ला पुत्र जय प्रकाश शुक्ला निवासी ग्राम तुलसीपट्टी थाना कोईरौना जनपद सन्त रविदास नगर भदोही को त्रिवेणीपुरम खाली मैदान थाना क्षेत्र झूंसी से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से उ0प्र0 पुलिस का कूट रचित 01 परिचय पत्र, 03 पैन कार्ड, 120/- रूपये नकद व 01 मोटर साइकिल रजि0 नं0- UP66Y9734 बरामद किया गया । उक्त बरामदगी/गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 162/2024 धारा, 171/419/420/467/468/471 भा0द0सं0 पंजीकृत किया गया। पूछताछ के दौरान पुलिस को आरोपी ने दिलीप कुमार शुक्ला बताया कि मैंने सरकारी नौकरी पाने का बहुत प्रयास किया, लेकिन मेरी नौकरी नहीं लगी, तो मैने उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग के सब इंस्पेक्टर पद का फर्जी परिचय पत्र व वर्दी बनवा ली। मैं लोगों को अपना परिचय पत्र दिखाकर उन्हें झांसे में लेकर सरकारी नौकरी दिलाने व अन्य काम करवाने के नाम पर उनसे पैसे ठग लेता हूं तथा उनसे अपना जीवन यापन करता हूं । विदित हो कि अभियुक्त दिलीप कुमार शुक्ला उपरोक्त द्वारा इससे पूर्व थाना झूंसी क्षेत्रान्तर्गत देवनगर निवासिनी 01 महिला को झांसे में लेकर शस्त्र का लाइसेन्स बनवाने व गन दिलाने के नाम पर उनसे 1,35,000/- रू0 ठग लिये गये थे। जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 95/2024 धारा- 419/420/406/506 भा0द0सं0 पंजीकृत है। पुनः दिनांक 28.04.2024 को अभियुक्त द्वारा वादिनी मुकदमा के घर जाकर मुकदमा वापस लेने हेतु धमकाया गया। जिसके सम्बन्ध में वादिनी मुकदमा के पति की तहरीर के आधार पर अभियुक्त दिलीप कुमार शुक्ला उपरोक्त के विरूद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 161/2024 धारा- 506 भा0द0सं0 पंजीकृत किया गया है।
गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-
1. निरीक्षक अनूप सरोज SOG प्रभारी कमिश्नरेट प्रयागराज।
2. उ0नि0 उपेन्द्र प्रताप सिंह, थाना प्रभारी झूंसी कमिश्नरेट प्रयागराज।
3. उ0नि0 आशीष कुमार चौबे, SOG प्रभारी नगर कमिश्नरेट प्रयागराज।
4. व0उ0नि0 जग नारायण, थाना झूंसी।
5. उ0नि0 नवीन कुमार सिंह, चौकी प्रभारी रहिमापुर, थाना झूंसी।
6. उ0नि0 मनोज सिंह, SOG कमिश्नरेट प्रयागराज सहित संयुक्त टीम शामिल रहे।