}(document, "script")); चिकित्सा प्रकोष्ठ की ज़िम्मेदारी संभालेंगे डा. आशुतोष, 'मदद फाउंडेशन' की बैठक में लिया गया फैसला - By Coverage India

चिकित्सा प्रकोष्ठ की ज़िम्मेदारी संभालेंगे डा. आशुतोष, 'मदद फाउंडेशन' की बैठक में लिया गया फैसला - By Coverage India


कवरेज इंडिया न्यूज़ ब्यूरो प्रयागराज 

प्रयागराज (Prayagraj)। संपूर्ण भारत में कार्य कर रही सामाजिक संस्था 'मदद फाउंडेशन' (Madad Foundation) की एक बैठक रविवार को झूंसी स्थित कार्यालय में आयोजित की गई जिसमें मदद फाउंडेशन (Madad Foundation) के कई कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में संस्थापक एवम राष्ट्रीय अध्यक्ष मंगला प्रसाद तिवारी (Mangla Prasad Tiwari) ने संस्था द्वारा जिला निर्वाचन आयोग एवं स्वीप प्रयागराज के साथ मिलकर चलाए जा रहे मतदाता जागरूकता अभियान की तैयारियों के बारे में योजना बनाई और आम जनमानस द्वारा मिल रहे सहयोग के लिए आभार प्रकट करते हुए बताया कि मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत आगामी 14 मई को एक बैठक एवं शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन सराय इनायत स्थित सेंट्रल एकेडमी स्कूल में रखी गई है जिसमें लगभग 1500 लोगों की उपस्थिति होगी। अध्यक्ष मंगला प्रसाद तिवारी (Mangla Prasad Tiwari) ने कहा कि हमारे इस अभियान से अब तक लगभग 5 से 6 हजार लोग जुड़ चुके हैं, हम अनवरत गति से संपूर्ण उत्तर प्रदेश में मतदान प्रतिशत बढ़ाने एवं लोगों को मतदान की प्रति जागरूक करने के लिए कार्य कर रहे हैं जिसमें हर जगह के स्थानीय प्रशासन का भी भरपूर सहयोग प्राप्त हो रहा है। आगामी 25 मई यानी के मतदान दिवस तक यह अभियान इसी क्रम में जारी रहेगा। 


संस्था के प्रदेश उपाध्यक्ष कुशलेश दूबे ने अपने संबोधन में कहा कि आप सभी की अपनी संस्था मदद फाउंडेशन (Madad Foundation) लगातार दीन, हीन, दुखियों, एवं जरूरतमंदों के बीच प्रत्येक रविवार कंबल , कपड़े, जूते चप्पल और भोजन एवं पानी वितरित कर रही है जिससे जो सच में जरूरतमंद लोग हैं उनकी मदद हो रही है, संस्था द्वारा संचालित 'रविवार की रसोई' (Ravivar Ki Rasoi) से प्रत्येक माह लगभग 500 जरूरतमंद परिवार लाभान्वित हो रहे हैं। आगे उन्होंने कहा कि मदद फाउंडेशन (Madad Foundation) का एक-एक सदस्य और पदाधिकारी लोगों से आवाहन शुरू कर दे कि वह 25 मई को मतदान स्थल पर पहुंचकर अपना वोट जरूर डालें यदि कहीं किसी प्रकार की समस्या या मदद की आवश्यकता पड़ती है तो मदद फाउंडेशन के कार्यकर्ताओं से संपर्क करें। 


गौरतलब है कि इस बैठक में संस्थापक एवम राष्ट्रीय अध्यक्ष मंगला प्रसाद तिवारी, राष्ट्रीय महासचिव अमृता तिवारी, राष्ट्रीय सचिव विजय मिश्रा, जिला उपाध्यक्ष प्रयागराज अजय सिंह, संतोष शुक्ला, ब्लॉक अध्यक्ष आदर्श पाठक, अन्य पदाधिकारी एवं सदस्यों की संस्तुति से प्रयागराज के अल्लापुर निवासी वरिष्ठ चिकित्सक आशुतोष श्रीवास्तव पुत्र को ज़िलाध्यक्ष प्रयागराज (चिकित्सा प्रकोष्ठ, आयुर्वेद) मनोनीत किया गया। इस दौरान सभी सदस्यों एवं पदाधिकारी ने डा. आशुतोष श्रीवास्तव को अपनी शुभकामनाएं दी।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने