कवरेज इंडिया न्यूज़ ब्यूरो प्रयागराज
Prayagraj। संगम नगरी प्रयागराज में करेली थाना क्षेत्र के अंतर्गत लेखपाल ट्रेनिंग सेंटर मतदान केंद्र के बाहर बैठी बीएलओ पर लाठी चार्ज की खबर पर इलाहाबाद संसदीय क्षेत्र से गठबंधन प्रत्याशी उज्जवल रमण सिंह के पिता रेवती रमन सिंह मतदान केंद्र के बाहर पहुंचे जहां पर उन्होंने बीएलओ से समस्या जानी जिसके बाद उन्होंने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं आरोप लगाने के साथ उन्होंने कहा कि अगर इस तरह से मतदान से रोका जाएगा तो हम धरने पर बैठ जाएंगे इसके बाद मौके पर पहुंचे एसीपी पुष्कर वर्मा और पूर्व सांसद रेवती रमन सिंह से तीखी नोंक झोंक हुई इसके बाद पुलिस रेवती रमन सिंह को हिरासत में लेकर थाने में बैठा लिया जिसकी सूचना पर पार्टी कार्यकर्ताओं की थाने के बाहर भीड़ इकट्ठा होने लगी जिसको हटाने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा।