कवरेज इंडिया न्यूज़ ब्यूरो प्रयागराज
संगोष्ठी में पहुंचे इलेक्ट्रॉनिक मीडिया क्लब के संस्थापक वरिष्ठ पत्रकार वीरेंद्र पाठक ने मौजूद सभी पत्रकारों को पत्रकारिता की बारीकियों से अवगत कराया और पत्रकारों से बताया कि बदलते युग में पत्रकारिता का स्वरूप बदल गया है इसलिए आज के दौर में हर एक व्यक्ति पत्रकार है जो अपने जेब में मल्टीमीडिया मोबाइल लेकर चल रहा है। क्योंकि वही आपको अपनी समस्या साथी उसके पास पड़ोस की समस्या से भी हम लोगों को अवगत कराता रहता है पहले पत्रकारिता का स्वरूप अलग था लेकिन आज के डिजिटल युग में सभी लोग पत्रकार हैं जिसे सही मापदंडों के साथ खबर चलानी आती हो। साथ ही उन्होंने कहा कि कभी भी एक पक्षी खबर नहीं चलनी चाहिए जिससे पत्रकार के निष्पक्षता पर प्रश्न चिन्ह लगे इसलिए पत्रकार को चाहिए कि हमेशा सभी पक्षों की बात सुनने के बाद खबर को प्रकाशित किया जाए।
इस मौके पर मौजूद रहे पवन उपाध्याय सैयद मोहम्मद आमिर आरव भारद्वाज विनीत सेठी आयुष श्रीवास्तव टी के पांडे मोहम्मद लईक, शमसाद खान, शायमु कुशवाहा, अभिनव केसरवानी गगन सिंह नीरज शर्मा मौजूद रहे