कवरेज इंडिया न्यूज़ ब्यूरो प्रयागराज
प्रयागराज। फूलपुर (51) लोकसभा से युवा, कर्मठ, शिक्षित एवं लगनशील निर्दलीय प्रत्याशी अजीत सिंह ने जनता के सहयोग एवं समर्थन के साथ सकुशल सफलता पूर्वक नामांकन किया है। अजीत सिंह ने जनता का आभार व्यक्त करते हुए जनसमर्थन की अपील की और मानवता को शिखर पर रखकर क्षेत्र को विकास की ओर ले जाने की बात कही और लोगों को आश्वासन दिया कि अजीत सिंह सभी के सुख दुख में हर तरीके से हर पल हर क्षण खड़े रहेंगे।