कवरेज इंडिया न्यूज़ ब्यूरो जौनपुर
सुजानगंज। स्थानीय क्षेत्र के राष्ट्रीय इंटरमीडिएट कॉलेज सुजानगंज की प्रबन्ध समिति का चुनाव शनिवार को सकुशल संपन्न हो गया। जहां कॉलेज के पूर्व प्रबंधक डॉ0 जयप्रकाश तिवारी निर्विरोध प्रबंधक चुने गए एवं उनके साथ की पूरी कमेटी निर्विरोध चुनी गई । डॉ0 जयप्रकाश तिवारी के प्रबंधक चुने जाने से विद्यालय परिवार में एवं क्षेत्र में खुशी छा गई और लोग बधाई दे रहे हैं। चुनाव अधिकारी श्री प्रेम शंकर तिवारी के कुशल निगरानी में चुनाव प्रक्रिया सकुशल संपन्न हुई ।
बता दें कि इस विद्यालय की स्थापना आजादी के बाद 1948 में हुई थी। डॉ0 तिवारी विगत 15 वर्षों से लगातार प्रबंधक चुने जा रहे हैं। जिससे विद्यालय का सर्वांगीण विकास हो रहा है। इस दौरान उन्होंने कॉलेज को बुलंदियों तक पहुंचाया और आज यह विद्यालय जिले का अग्रणी विद्यालय है। 29 जून को हुए प्रबंध समिति के चुनाव में निर्विरोध प्रबंधक चुने जाने पर सर्वप्रथम विद्यालय परिवार के लोगों ने बधाई देकर शुभकामना व्यक्त किया। चुनाव अधिकारी द्वारा नवनियुक्त प्रबंधक को बधाई देते हुए उन्हें अपने उत्तरदायित्व के सफल निर्वहन एवं विद्यालय की गरिमा को अनवरत उन्नति की तरफ ले जाने की अपेक्षा के साथ प्रबंधक घोषित किया। इस चुनाव में अध्यक्ष संतोष कुमार तिवारी,उपाध्यक्ष लाल बिहारी तिवारी, प्रबंधक जय प्रकाश तिवारी, उप प्रबंधक दयाशंकर तिवारी, कोषाध्यक्ष विजय शंकर मिश्र के साथ सभी प्रबंध समिति सदस्य रामखेलावन मिश्र, यादवेंद्र दुबे, राकेश तिवारी, दिनेश तिवारी, गिरीश सिंह, नागेन्द्र शुक्ला, अंबिका प्रसाद तिवारी , निर्विरोध चुने गए। इस दौरान चुनाव अधिकारी संयोजक प्रेम शंकर तिवारी,तथा सदस्य डॉ0लक्ष्मी नारायण दुबे, सुधाकर सिंह एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य राय दीपक नरेश सिंह तथा विद्यालय के सभी प्राध्यापकों के साथ प्रबन्ध समिति तथा साधारण सभा के गणमान्य सदस्य गौरी शंकर सिंह राजीव कुमार तिवारी जितेन्द्र सिंह विजय कुमार तिवारी देवी शरण सिंह, अजय सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।
विशेष संवाददाता जय प्रकाश तिवारी