कवरेज इंडिया न्यूज़ ब्यूरो प्रयागराज
3 जून को लोकसभा चुनाव के परिणाम आने के ठिक पहले ऋषि सनातन संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष/संस्थापक एवम समाजिक संस्था मदद फाऊंडेशन के मार्गदर्शक पूज्य श्री रतन वशिष्ठ महराज ने विगत चुनाव की भांति इस बार भी मोदी जी के प्रधानमंत्री बनने व nda की सरकार बनने हेतु काशी में भगवान महादेव व माँ काली की पूजा अर्चना व रुद्राभिषेक किया।
बता दें कि वशिष्ठ महराज ने साधना चैनल पर 2011 में ही नरेंद्र मोदी के भावी प्रधानमंत्री बनने की भविष्यवाणी कर दी थी ,और 18 महीने तक मोदी के प्रधानमंत्री बनने हेतु साधना की थी।इस बार पुनः महराज श्री ने महादेव व काली से पूजा अर्चना कर मोदी जी के प्रधानमंत्री बनने की कामना की है।