कवरेज इंडिया न्यूज़ ब्यूरो प्रयागराज। यदि आप जंघई परिक्षेत्र के आसपास रहते हैं और अपने या अपने परिवार के लिए कपड़े खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपके लिए बांबे बिग बाजार एक बेहतर विकल्प हो सकता है। जी हां, यहां पर आपको होजरी और रेडीमेड गारमेंट्स, किड्स वेयर, पार्टी वेयर कपड़े इत्यादि बंपर छूट के साथ उपलब्ध होगा। बॉम्बे बिग बाजार के निदेशक सुशील कुमार उपाध्याय ने बताया कि हमारा नया प्रतिष्ठान जंघई रेलवे स्टेशन से मछली शहर रोड पर स्थित यूनियन बैंक के सामने 6 जून को खुल जाएगा। हमारा प्रयास है कि हम जंघई परिक्षेत्र में रहने वाले परिवारों को सस्ते दामों में अच्छे एवं प्रभावकारी कपड़े उपलब्ध करवा सके। हमारे पास बच्चे , बुजुर्ग, महिलाएं आदि के लिए अच्छी रेंज उपलब्ध है। तैयारियां जोरों पर है, कोशिश यही है कि बाजार से सस्ते दामों पर स्थानीय लोगों को सामग्री उपलब्ध करवाई जाए।
जंघई में खुल रहा है बांबे बिग बाज़ार, उठाईए धमाकेदार सेल का लाभ - By Coverage India
byJournalist Report
-
0