कवरेज इंडिया न्यूज़ ब्यूरो
महाराष्ट्र के अमरावती के अंतर्गत आने वाले 5 जिलों में इस साल जनवरी से जून के बीच 557 किसानों ने आत्महत्या की है. इसमें संभाग के पांच जिले अमरावती, अकोला, बुलढाणा, वाशिम और यवतमाल शामिल हैं. अमरावती डिविजनल कमिश्नरेट की ओर से तैयार की गई एक रिपोर्ट में कहा गया है कि 2024 में जनवरी से जून के बीच संभाग में कुल 557 किसानों ने आत्महत्या की है. इनमें से सबसे ज्यादा 170 आत्महत्याएं अमरावती जिले में दर्ज की गईं, इसके बाद यवतमाल में 150, बुलढाणा में 111, अकोला में 92 और वाशिम में 34 आत्महत्याएं दर्ज की गईं हैं. आधिकारिक रिपोर्ट में कहा गया है कि सरकार ने 53 मामलों में मृतकों के परिजनों को सहायता प्रदान की है, जबकि 284 मामले जांच के लिए लंबित हैं. रिपोर्ट में बताए गए आंकड़ों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए अमरावती के सांसद बलवंत वानखड़े ने कहा कि महाराष्ट्र उन राज्यों में से एक है, जहां किसानों की आत्महत्याओं की संख्या सबसे ज्यादा है और इस मामले में अमरावती पूरे सूबे में सबसे ऊपर है.