कवरेज इंडिया न्यूज़ ब्यूरो
मध्य प्रदेश के छतरपुर एसपी ऑफिस में एक अनोखा मामला सामने आया. एक युवक ने शिकायती आवेदन देकर कहा कि उसकी पत्नी के कई पति हैं और सभी को किसी न किसी मामले में फंसा चुकी है और अब उसकी बारी है.
आवेदक फूलचंद कुशवाहा ने बताया, "विनीता उर्फ बृजेश उर्फ सलमा ने मुझे अपनी प्रेम जाल में फंसा कर 2011 में विवाह किया था. विवाह के बाद पता चला कि विनीता ब्यूटी पार्लर का चलाती है और उस व्यवसाय की आड़ में अनेक असामाजिक तत्वों से उसके संबंध हैं"
फरियादी ने बताया कि वह अपनी पत्नी के ब्यूटी पार्लर संबंधी व्यवसाय के खिलाफ था. इसी के चलते पत्नी ने सिविल लाइन थाना छतरपुर में उसकी झूठी रिपोर्ट दर्ज करवा दी.