}(document, "script")); प्रयागराज: अवैध वसूली का वीडियो बनाया तो मिल रही जान से मारने की धमकी, सुरक्षा के लिए प्रशासन से लगाई गुहार - By Coverage India

प्रयागराज: अवैध वसूली का वीडियो बनाया तो मिल रही जान से मारने की धमकी, सुरक्षा के लिए प्रशासन से लगाई गुहार - By Coverage India


कवरेज इंडिया न्यूज़ ब्यूरो प्रयागराज 

प्रयागराज. रिक्शा चालक यूनियन अध्यक्ष वाई के शर्मा द्वारा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया क्लब के नारद सभागार में एक प्रेस वार्ता आयोजित कर ई रिक्शा चालकों की समस्याओं के समाधान के साथ सुरक्षा की गुहार लगाई है। अध्यक्ष वाई के शर्मा ने बताया गया कि दिनांक 4/7 2024 को लगभग 5बजे सिविल लाइंस हनुमान मंदिर चौराहे के पास ई रिक्शा व टेंपो से अवैध धन उगाई हो रही थी जिसके सूचना मिलने पर उन्होने अवैध वसूली का वीडियो बनाकर वहां पर तैनात ट्रैफिक पुलिस कर्मचारियों को दिखाकर चेताया। उन्होने अवगत कराया इस पर वहां पर पहले से वसूली कर रहे लोगों ने मंत्री इ रिक्शा यूनीयन को फोन करके बुला लिया। श्री शर्मा का आरोप है कि जब वह ट्रैफिक पुलिस कर्मियों से बात कर रहे थे उसी समय वहां पर टेंपो यूनियन के मंत्री ने आकर मेरे साथ ट्रैफिक पुलिस की मौजूदगी में गाली गलौज व जान से मारने की धमकी दी। कहा कि हम 30 वर्ष से संगठन चला रहे हैं हमारे संगठन टेंपो वालों और इ रिक्शा वालों से वसूली करता है और करता रहेगा। अगर तुम इसका विरोध करते हो तो तुमको तुम्हारे घर के अंदर से उठवा कर तुम्हारे साथ हम क्या करेंगे तुमको पता नहीं । 

उन्होने इरिक्शा स्टैंड के नाम से हो रही अवैध वसूली के संबंध में शासन प्रशासन कार्यवाई करने की मांग की है। वाई के शर्मा का कहना है कि हमने शासन और प्रशासन में इसकी शिकायत लिखित में की है और साथ ही साथ आईजीआरएस के द्वारा भी शिकायत को पंजीकृत कराया है । उनकी मांग यह है कि अवैध वसूली कर रहे ई रिक्शा टेंपो स्टैंड पर जो इस तरह की अवैध वसूली में संलिप्त लोग है उन पर प्रशासन द्वारा कड़ी करवाई की जाए और उन पर रोक लगाई जाए। साथ ही साथ उन्होंने येभी कहा है कि मंत्री रमाकांत से उनकी जान का खतरा है साशन द्वारा हमे सुरक्षा प्रदान किया जाए।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने