कवरेज इंडिया न्यूज़ ब्यूरो प्रयागराज
प्रतापपुर प्रयागराज। क्षेत्र के खखैचा गाँव में माँ भगवती वैदिक शिक्षण शोध जनसेवा संस्थान एवं नैतिक धार्मिक संस्कृत शिक्षा के संयुक्त तत्वावधान में श्रावणी उपाकर्म पूरे विधि विधान से मनाया गया।तीन पक्षों में पूर्ण होने वाला श्रावणी उपाकर्म प्रायश्चित संकल्प दश विधि स्नान,संस्कार और स्वाध्याय के साथ सानंद पूर्ण हुआ। प्रायश्चित रूप में हेमाद्रि स्नान कर वर्ष भर के ज्ञात-अज्ञात पापकर्म व गलतियों के लिये प्रायश्चित कर सभी के जीवन को सकारात्मकता से पूर्ण करने के लिये प्रार्थना की।स्नान के बाद ऋषिपूजन, सूर्योपस्थान एवं यज्ञोपवीत पूजन तथा नवीन यज्ञोपवीत धारण कर माँ सरस्वती और वेद भगवान पूजन किया गया तथा संस्कृत दिवस पर देववाणी संस्कृत की संरक्षण संवर्धन के लिए संकल्प लिया गया तथा गुरुजनों और सभी बड़े बुजुर्गों को प्रणाम करते हुए मंगल की कामना की गई।
इस अवसर पर आचार्य धीरज द्विवेदी "याज्ञिक",आचार्य अभिनव द्विवेदी,आचार्य आलोक द्विवेदी,आचार्य चंद्रभूषण तिवारी,आचार्य कौशल वैदिक,तथा बटुक ब्राह्मणों में पंडित यज्ञदत्त द्विवेदी,पंडित शिवदत्त द्विवेदी,पंडित कृष्णदत्त द्विवेदी,पंडित विष्णुदत्त द्विवेदी,पंडित देवदत्त द्विवेदी,पंडित आदर्श दुबे,और मातृशक्ति में फूलकुमारी द्विवेदी,ज्योति रमा द्विवेदी,रेखा द्विवेदी आदि उपस्थित रहें।