कवरेज इंडिया न्यूज़ ब्यूरो प्रयागराज
मुंगरा बादशाहपुर (जौनपुर) स्थानीय क्षेत्र के निभापूर के काछीडीह (तारडीह) ग्राम पंचायत के निवासी वरिष्ठ पत्रकार जे एन ओझा (दैनिक जागरण) के पिता व अभिनव ओझा (दैनिक भास्कर) पत्रकार के दादा पंडित रमाकांत ओझा(कोविद) का निधन 99 वर्ष की आयु में हृदय गति रुकने के कारण बुधवार को 9:30 बजे आस्मिक निधन हो गया।
उनके निधन की सूचना प्राप्त होने पर ग्राम पंचायत काछीडीह की प्रधान मधुबाला सिंह पत्नी पूर्व प्रधान हरिगोविन्द सिंह एवम विभिन्न राजनैतिक दलों के नेताओ ने भी उनके घर पहुंच कर शोक संतप्त व परिवार को सांत्वना व्यक्त किया। वे अपने तीन पुत्र व पुत्रवधू व आठ नाती पोतों से भरा-पूरा परिवार छोड़ कर गए है।