}(document, "script")); कायस्थ पाठशाला में हुआ दो फाड़ वर्तमान अध्यक्ष के ख़िलाफ़ विपक्ष ने पेश किया अविश्वास प्रस्ताव - By Coverage India

कायस्थ पाठशाला में हुआ दो फाड़ वर्तमान अध्यक्ष के ख़िलाफ़ विपक्ष ने पेश किया अविश्वास प्रस्ताव - By Coverage India


कवरेज इंडिया न्यूज़ ब्यूरो प्रयागराज 

प्रयागराज : कायस्थ पाठशाला के सदस्यों और वर्तमान अध्यक्ष के बीच बढ़ता बवाल अब थमने का नाम नहीं ले रहा है शुक्रवार को वर्तमान अध्यक्ष सुशील सिंह के ख़िलाफ़  कायस्थ पाठशाला मुख्यालय, 12/4 कमला नेहरू रोड मे अविश्वास प्रस्ताव विपक्ष के द्वारा पेश किया गया जिसमे 720 न्यासीगण का हस्ताक्षर था जिसमें पूर्व अध्यक्ष टीपी सिंह वरिष्ठ अधिवक्ता, पूर्व अध्यक्ष चौधरी राघवेंद्र नाथ सिंह, पूर्व महामंत्री एवं पूर्व वरिष्ठ उपाध्यक्ष कुमार नारायण तथा चौधरी कौशलेंद्र नाथ सिंह द्वारा हस्ताक्षर किया गया था, पूर्व अध्यक्ष चौधरी जितेंद्र नाथ सिंह के शहर से बाहर होने की वजह से उनकी सहमति से नाम रखा गया, 

परंतु कायस्थ  पाठशाला के मुख्य द्वार पर ताला लगा हुआ था, वहां पूछने पर बताया गया दो दिन पूर्व कायस्थ पाठशाला के पूर्व कार्यकारिणी सदस्य के निधन के करण कंडोलेंस कर दिया गया, वही वहाँ पहुँचे हुए लोगो का कहना था कि नियमतः कंडोलेंस अगले दिन होना चाहिए, अतः वहाँ मौजूद  लोगों ने इसकी एक प्रतिलिपि रजिस्टार सोसायटी के यहां एवं एक प्रतिलिपि स्पीड पोस्ट, भारतीय डाक सेवा के द्वारा महामंत्री कायस्थ पाठशाला को प्रेषित किया है, नियम अनुसार अविश्वास प्रस्ताव बुलाने के लिए 500 न्यासी के हस्ताक्षर की जरूरत होती है,और इस पत्र को प्राप्त होने के तत्काल प्रभाव से अति अवश्यक गर्वनिंग बॉडी की बैठक बुलाने अनिवार्य होता है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने