कवरेज इंडिया न्यूज़ ब्यूरो अयोध्या
अयोध्या । अयोध्या फुटबॉल एसोसिएशन अयोध्या द्वारा आयोजित प्रथम अंतर जनपदीय ओपन पुरुष फुटबॉल लीग का उद्घाटन माननीय गिरीश पति त्रिपाठी महापौर नगर निगम अयोध्या द्वारा किया गया।
उद्घाटन का पहला मैच अयोध्या छात्रावास बनाम अंबेडकरनगर डीएफए के मध्य खेला गया। जिसमे अयोध्या छात्रावास की टीम ने यह मुकाबला 5-0 से जीत लिया।
मैच का प्रथम हाफ शुरू होते ही दोनो टीमों के खिलाड़ियों द्वारा मैच खेलना प्रारंभ किया और छोटे छोटे पास बना कर आपसी तालमेल से मैच खेलते हुए अयोध्या छात्रावास के खिलाड़ी मोहम्मद तौसीफ ने 18वे एवम् 20वे मिनट में लगातार दो गोल कर अपनी टीम को 2- 0 से आगे किया।
दूसरा हाफ शुरू होते ही अंबेडकरनगर के खिलाड़ियों द्वारा मैच में वापसी करने के कई प्रयास किए गए परंतु विपक्षी टीम की रक्षापंथी को भेद न सके जिसका फायदा उठाते हुए एक बार पुनः से तौसीफ ने खेल के 29वे,32वे एवम् 39वे मिनट में लगातार 3 गोल कर अपनी टीम को 5 - 0 से विजई बनाया।
लीग का दूसरा मैच बाराबंकी डीएफए बनाम अयोध्या डीएफए के मध्य खेला गया। जिसमें बाराबंकी डीएफए ने यह मुकाबला 4-0 से जीत कर अगले चक्र में प्रवेश किया।
मैच का प्रथम हाफ शुरू होते ही दोनो टीमों द्वारा आक्रामक खेल का प्रदर्शन देखने को मिला और बाराबंकी डीएफए के खिलाड़ियों द्वारा बड़ी ही चतुराई से विपक्षी टीम की रक्षापंथी को भेदते हुए खेल के 15वे मिनट में आशीष ने एक गोल कर अपनी टीम को 1-0 से बढ़त दिला कर आगे किया।
दूसरे हाफ में एक बार पुनः से बाराबंकी डीएफए की टीम अपना दबाव बनाते हुए मैच खेलना प्रारंभ किया और सफलता भी मिली खेल के 38वे मिनट में नंदन ने,40वे एवम् 42वे मिनट ने नासिर अली ने लगातार दो गोल कर अपनी टीम को 4-0 से विजई बनाया।।
लीग का तीसरा मैच सुल्तानपुर डीएफए बनाम अमेठी के मध्य खेला जाना था परंतु किसी कारण वश अमेठी की टीम न आ पाने के कारण सुल्तानपुर डीएफए को वॉकओवर दे दिया गया।
आज इस अवसर पर अयोध्या फुटबॉल एसोसिएशन अयोध्या के अध्यक्ष श्री अमित पाठक जी, फुटबॉल संघ के संरक्षक राजेश दुबे जी, उपाध्यक्ष श्री अमित सिंह जी,बाराबंकी फुटबॉल संघ संयुक्त सचिव राकेश वर्मा जी, शैलेंद्र प्रताप सिंह जी, उप क्रीड़ाधिकारी शकील अहमद, अमित सिंह,ऑफिशियल ओम शिव तिवारी,राजीव यादव राजू, अंकिता वैश्य,अभिषेक मिश्रा, मोहित गजेंद्र पारस, कोहिनूर,लक्ष्मी झा, विवेक,उपेंद्र सहित आदि लोग उपस्थित थे।