कवरेज इंडिया न्यूज़ ब्यूरो वाराणसी
वाराणसी। सप्ताह भर पहले शिवपुर थानांतर्गत दांदूपुर में 18 वर्षीय युवक नितेश मौर्या की जघन्य हत्या हो गयी थी। जिसमें नितेश मौर्या के बड़े भाई अनिल मौर्या की तहरीर पर स्थानीय पुलिस ने संजय गौड़, सुनील गौड़, संदीप गौड़, अनिल गौड़, प्रद्युम्न गौड़ पर हत्या और शव छिपाने के प्रयास में केस दर्ज किया।इस नृशंस हत्याकांड का मामला अब तूल पकड़ रहा मामले में मृतक के परिजन अब यूपी के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर और उनके करीबी अभय प्रजापति पर गम्भीर आरोप लगा रहे हैं। वहीं विपक्ष भी मामले में निगाह गड़ाया हुआ है। सपा का प्रतिनिधिमंडल मृतक नितेश के परिजनों से मिला उन्हें न्याय का आश्वासन दिया मगर यह सब मात्र औपचारिक होकर रह गया है। क्योंकि मामले अब विपक्ष की रुचि अब नदारद महसूस हो रही है। वहीं नितेश के भाई अनिल मौर्या ने खुलेआम मंत्री अनिल राजभर औऱ उनके करीबी अभय राजभर पर आरोप लगाया है। सुनिये अनिल ने क्या कहा।