}(document, "script")); चलो सफाई की एक आदत डालें, कूड़े को कूड़े दान में ही डालें - By Coverage India

चलो सफाई की एक आदत डालें, कूड़े को कूड़े दान में ही डालें - By Coverage India


कवरेज इंडिया न्यूज़ ब्यूरो प्रयागराज 

सरस्वती सामाजिक सेवा संस्थान अरैल नैनी प्रयागराज के तत्वाधान में कार्यक्रम अधिकारी- ओमप्रकाश श्रीवास्तव के नेतृत्व में आज अरैल स्थित शूलटंकेशवर मंदिर पर जनजागरण के साथ भव्य स्वच्छता अभियान चलाया गया । जिसमें आम जनमानस से आस्था के केंद्र मंदिरों पर स्वच्छता रखने हेतु एक विनम्र अपील की गयी।

 स्वच्छता अभियान में प्रथम बार उपस्थित साथी ऋषिकेश प्रजापति ने कहा कि हम अपने मन मस्तिष्क को जब साफ सुथरा रखेंगे, तो हमारे अंदर एक प्रेरणा जागेगी सार्वजनिक स्थानों,मंदिरों एवं गंगा तटो को भी हम साफ सुथरा रखने के लिए जागरूक होंगे। क्योंकि मंदिर एवं गंगा यमुना के तट हमारे आस्था के केंद्र हैं, जो हमें सही रास्ते पर चलने हेतु मार्ग प्रशस्त करते हैं।

मंदिर प्रांगण में मंदिर की दिन रात सेवा करने वाले शिव भक्त राजेश मौर्या ने कहा, कि संस्थान सरस्वती परिवार की टीम कड़ी मेहनत के साथ निरंतर स्वच्छता अभियान चला रही है, इसमें देश व समाज के समस्त नागरिकों की सहभागिता होनी चाहिए, जिससे देश व समाज स्वच्छता की ओर अपनी एक अलग पहचान बना सके।

कार्यक्रम में सर्वश्री कुंवर जी तिवारी, मनीष पांडे, धीरज यादव, सहदेव चौरसिया, सुनील कुशवाहा, डां.एस.बी.यादव, संदीप केसरवानी,ओमप्रकाश श्रीवास्तव, आत्म प्रकाश यादव, धीरज राजवानी, अभिषेक यादव, उज्जवल यादव,आर्यन यादव,निर्मल कुशवाहा, कार्तिकेय तिवारी,प्रवीण तिवारी, गौरव यादव, सनी यादव,सौरभ यादव, तुलसी तिवारी आदि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने