कवरेज इंडिया न्यूज़ ब्यूरो प्रयागराज
प्रयागराज निवासी मंगला प्रसाद तिवारी (Mangla Prasad Tiwari) और उनकी पत्नी अमृता तिवारी (Amrita Tiwari) को 'यूथ आईकॉन आफ प्रयागराज' सम्मान से नवाजा गया है। यह सम्मान उन्हें विशाल संकल्प 'नारी जागृति संस्थान' द्वारा बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे डा. धनंजय चोपड़ा जी (कोर्स को आर्डिनेटर सेंटर ऑफ मीडिया स्टडीज, इलाहबाद विश्व विद्यालय, प्रयागराज), श्री कुश श्रीवास्तव जी (उपाध्यक्ष - ओलंपिक एसोसिएशन, प्रयागराज मंडल) के हाथों समाजसेवा में लगातार उत्तकृष्ट कार्य किए जाने पर दिया गया है।
गौरतलब है कि मंगला प्रसाद तिवारी (Mangla Prasad Tiwari) उनकी धर्म पत्नी अमृता तिवारी (Amrita Tiwari) व टीम अपनी सामाजिक संस्था 'मदद फाऊंडेशन' (Madad Foundation) के माध्यम से प्रत्येक संडे 'रविवार की रसोई' (Ravivar Ki Rasoi) संचालित करते हैं जिसके द्वारा महीने में लगभग 500 गरीब, असहाय, शोषित, वंचित व्यक्तियों एवम उनके परिवार को नि:शुल्क भोजन उपलब्ध कराया जाता हैं।
मंगला प्रसाद तिवारी (Mangla Prasad Tiwari) अब तक कुल 18 बार रक्तदान कर लगभग 54 लोगों का जीवन बचा चुके हैं। इनकी इस उपलब्धि पर क्षेत्र वासियों में हर्ष का माहौल व्याप्त है।