}(document, "script")); श्रदेय भगत सिंह के अखंडभारत समृदशाली भारत के सपनो साकार करना हम सब की जिम्मेदारी — डाॅ सुशील अध्यक्ष के पी ट्रस्ट - By Coverage India

श्रदेय भगत सिंह के अखंडभारत समृदशाली भारत के सपनो साकार करना हम सब की जिम्मेदारी — डाॅ सुशील अध्यक्ष के पी ट्रस्ट - By Coverage India


कवरेज इंडिया न्यूज़ ब्यूरो प्रयागराज 

भारी बरसात के बीच नेशनल यूनियन आँफ जनॅलिस्ट प्रयागराज इकाई ने अपने पूवॅ घोषित कायॅक्रम शेरे हिन्दुस्तान अमर शहीद भगतसिंह की जयंती पर श्रदाजँली सभा तथा भगत सिंह स्मृति मे वृक्षारोपण कायॅक्रम आयोजित किया आजादी के आंदोलन के महान क्रांतिकारी अमर शहीद भगतसिंह के स्मृति मे वृहद वृक्षारोपण मुख्य अतिथी शहर के प्रसिद चिकित्सक तथा एशिया के सबसे बडे शैक्षणिक ट्रस्ट के पी ट्रस्ट के अध्यक्ष डाॅ सुशील कुमार सिन्हा मनीष कुमार सिंह पीआरओ एनसीआर अरूण श्रीवास्तव उपाध्यक्ष के पी ट्रस्ट विमलेश मिश्रा अध्यक्ष शहीद भगत सिंह स्मारक समीति जिला अध्यक्ष कुन्दन श्रीवास्तव संरक्षक पवन दिवेदी संरक्षक परवेज आलम संयोजक कमल कुमार श्रीवास्तव महामंत्री राजीव कुमार सिंह राजेश कुमार दूबे वरिष्ठ अधिवक्ता हाई कोटॅ तथा एनयूजे के सभी पदाधिकारी तथा सदस्यो ने वृक्षारोपण किया तत्पशचात एक श्रदाजँली सभा आयोजित किया गया जो देर रात्रि तक चला । इस काॅयक्रम के मुख्य अतिथी शहर के प्रतिष्ठित चिकित्सक तथा एशिया के सबसे बडे द्रस्ट के पी ट्रस्ट के अध्यक्ष डाॅ सुशील कुमार सिन्हा थे तथा विशिष्ट अतिथी मनीष कुमार सिंह जन सम्पकॅ अधिकारी उतर मध्य रेलवे थे ।

सवॅप्रथम मुख्य अतिथी डाँ सुशील कुमार सिन्हा विशिष्ट अतिथी मनीष कुमार सिंह राजेश कुमार दूबे समेत  एनयूजे प्रयागराज के सभी पदाधिकारियो तथा गणमान्य ब्यक्तियो ने अमर शहीद भगतसिंह के चित्र पर श्रदा सुमन अपिॅत कर नमन किया । श्रदाजँलि सभा को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथी डाँ सुशील कुमार सिन्हा ने कहाँ कि आदरणीय भगतसिंह ने देश के आजादी के लिए  देश तथा देशवासियो के लिए अपने आपको देश पर न्यौछावर कर दिया इससे बडा देश के लिए कोई त्याग और बलिदान हो ही नही सकता है । भगतसिंह जी का सपना था अखंडभारत मजबूत भारत समृदशाली भारत का निमाणॅ जो हम सब मिलकर इनके सपनो को साकार करे । मेरा अपील है देश का युवा श्रदेय भगतसिंह जी देशप्रेम एवं त्याग और बलिदान के शिक्षा ले । श्रदेय भगतसिंह जी ने अंग्रेजी सरकार के पूंजीवादी ब्यवस्था का जोरदार बिरोध किया था जिससे डर कर अंग्रेज यह समझ गए अब भारत मे शासन करना किसी भी किमत पर सम्भव नही है । हम सब जहाँ भी रहे जिस पद पर रहे वहाँ पूंजीवादी ब्यवस्था को न पनपने दे । श्रदेय भगतसिंह जी सच्ची श्रदाजँली तभी होगी जब देश का युवा अखंडभारत समृदिशाली भारत के निमाणॅ मे अहम भूमिका निभाए तथा पूँजीवादी ब्यवस्था को न पनपने दे ।

विशिष्ट अतिथी मनीष कुमार सिंह पीआरओ एनसीआर ने श्रदाजँली सभा को सम्बोधित करते हुए कहाँ कि श्रदेय भगत सिंह ने देश तथा देशवासियो के लिए अपना बलिदान दिया हम सब को श्रदेय भगतसिंह जी के देश तथा देश के प्रति त्याग और बलिदान से शिक्षा लेते हुए श्रदेय भगतसिंह जी की सच्ची श्रदाजँली तभी होगी जब हम सब अपनी जिम्मेदारी इमान्दारी तथा लगन से करे । जब हम इमान्दारी और लगन से कायॅ करेगे तो देश विकास के मागॅ पर अग्रसर होगा यही हमारी सच्ची श्रदाजँली होगी श्रदेय भगत सिंह जी की ।

एनयूजे प्रयागराज जिला अध्यक्ष कुन्दन श्रीवास्तव ने श्रदाजँली सभा को सम्बोधित करते हुए कहाँ कि श्रदेय भगतसिंह की सच्ची श्रदाजँली तभी होगी जब हम सब इमान्दारी निष्ठा के साथ निषपक्ष खबरे सिफॅ देशहित मे ध्यान मे रख कर लिखे जिससे राष्ट मजबूत हो यही हमारी सच्ची श्रदाजँली होगी ।

पवन दिवेदी संरक्षक एनयूजे प्रयागराज ने श्रदाजँली सम्बोधित करते हुए कहाँ कि श्रदेय भगतसिंह जी सच्ची श्रदाजँली तभी होगी जब हम सब देश के कमजोर करने वाली खबरो न लिखे उसी खबरो को लिखे जिससे देश के जनता मे देशभक्ती की भावना को जागृत करे ।

परवेज आलम संरक्षक एनयूजे प्रयागराज ने श्रदाजँली सभा को सम्बोधित करते हुए कहाँ कि हम सब खबर लिखते समय देशहित सवोॅपरि रखे देशहित को ध्यान मे रखते हुए खबरे लिखे क्योकि हमारी खबरे आम जनमानस मे देशभक्ती के भावना को जागृत कर सके यही हमारी सच्ची श्रदाजँली महान देशभक्त श्रदेय भगतसिंह के प्रति सच्ची श्रदाजँली होगी । श्रदाजँली सभा मे एनयूजे प्रयागराज के वरिष्ठ उपाध्यक्ष उमेश चद्रं श्रीवास्तव ने श्रदेय भगतसिंह के त्याग और बलिदान पर विस्तृत जानकारी दी साथ ही अपनी कविता के माध्यम से श्रदेय भगतसिंह श्रदाजँली दी ।

श्रदाजँली सभा का संचालन एनयूजे के प्रयागराज संयोजक कमल कुमार श्रीवास्तव ने की ।

वृक्षारोपण तथा श्रदाजँली सभा को सम्बोधित करने वालो मे सवॅश्री डाँ सुशील कुमार सिन्हा के पी ट्रस्ट अध्यक्ष मनीष कुमार सिंह पीआरओ एनसीआर अरूण कुमार श्रीवास्तव उपाध्यक्ष के पी ट्रस्ट विमलेश मिश्रा अध्यक्ष शहीद भगत सिंह स्मारक समीति राजेश कुमार दुबे वरिष्ठ अधिवक्ता हाई कोटॅ कुन्दन श्रीवास्तव एनयूजे जिला अध्यक्ष संरक्षक पवन दिवेदी संरक्षक  परवेज आलम अखिलेश शुक्ला संगठन मंत्री  संयोजक कमल कुमार श्रीवास्तव महामंत्री राजीव कुमार सिंह वरिष्ठ उपाध्यक्ष उमेश चद्रं श्रीवास्तव उपाध्यक्ष डाॅ सुधाकर पान्डेय उपाध्यक्ष मिथिलेश त्रिपाठी  उपाध्यक्ष धमेॅद्रं श्रीवास्तव असद कुरैशी मंत्री रजीत निषाद मंत्री सौरभ कुमार आदशॅ मंत्री  शिव कुमार पान्डेय  विमलेश मिश्रा अध्यक्ष शहीद भगतसिंह स्मारक समीति।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने