}(document, "script")); Prayagraj : बीजेपी विधायक नीलम करवरिया का निधन - By Coverage India

Prayagraj : बीजेपी विधायक नीलम करवरिया का निधन - By Coverage India


कवरेज इंडिया न्यूज़ ब्यूरो प्रयागराज 

प्रयागराज । मेजा विधानसभा सीट से BJP विधायक रहीं नीलम करवरिया की बीमारी के चलते निधन हो गया। उन्हें लिवर सिरोसिस की बीमारी थी। यही कारण है कि वह कुछ दिनों से हैदराबाद के निजी अस्पताल में भर्ती थीं। हालत ज्यादा गंभीर होने से डॉक्टर गुरुवार को उन्हें वेंटिलेटर पर रख दिये थे, लेकिन उनमें कोई सुधार नहीं हो रहा था। देर रात अस्पताल में ही उन्होंने अंतिम सांस ली। निधन की सूचना पर बड़ी संख्या में उनके समर्थक उनके आवास पर पंहुचने लगे।उनकी दो बेटियां समृद्धि व साक्षी करवरिया और एक बेटा सक्षम है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने