}(document, "script")); साहित्यिक संस्था विश्व जनचेतना ट्रस्ट, भारत की प्रयागराज शाखा का गठन - By Coverage India

साहित्यिक संस्था विश्व जनचेतना ट्रस्ट, भारत की प्रयागराज शाखा का गठन - By Coverage India


कवरेज इंडिया न्यूज़ ब्यूरो प्रयागराज 

साहित्यिक, सांस्कृतिक एवं सामाजिक सरोकारों पर कार्यरत प्रसिद्ध गैर सरकारी संगठन "विश्व जन चेतना ट्रस्ट, भारत" पिछले 6 वर्षों से साहित्यिक, सांस्कृतिक क्षेत्र में सक्रिय भूमिका निभा रहा है एवं समाज में नवोदित एवं वरिष्ठ साहित्यकारों, साहित्य साधकों, समाजसेवियों पत्रकारों एवं शिक्षकों को प्रोत्साहन एवं सम्मान प्रदान करने हेतु सदैव तत्पर एवं संकल्पित है।

प्रयागराज में विश्व जनचेतना ट्रस्ट, साहित्यिक संस्था का एक दिवसीय कार्यक्रम 30 नवम्बर को होने जा रहा है जिसके लिए प्रयागराज के पदाधिकारियों ने तैयारी शुरु कर दी है । ईस कार्यक्रम में देश के कई जिलों से साहित्यकार आ रहे हैं, जिसमें सभी साहित्यकार को सम्मानित किया जायेगा इसी कड़ी में आज कार्यकर्ताओं की मीटिंग रखी गयी, जिसमें कुछ और पदाधिकारी को पद दिया गया। 

विश्व जनचेतना ट्रस्ट, भारत के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ• राहुल शुक्ला साहिल जी ने बताया कि, आज 13 अक्टूबर 2024 को साहित्यिक, सांस्कृतिक एवं समाज सेवी कार्यों को प्रयागराज में प्रसारित करने हेतु संस्था की प्रयागराज शाखा का गठन मुख्य चयनित पदाधिकारियों की उपस्थिति में किया गया। जिसमें मुख्य रूप से जिला संयोजक शाकिब सिद्दीकी, जिला प्रभारी विजेन्द्र पाठक जी , मीडिया प्रभारी शिव पाण्डेय, सचिव संध्या कनौजिया, महासचिव अन्नू विश्वकर्मा जिला प्रवक्ता मंगला प्रसाद तिवारी जी को बनाया गया इस बैठक में उपस्थित लोगो में डाॅ• मनोज कुमार श्रीवास्तव, दीप किशन कनौजिया, सरजीत गौतम, मनोज राजपूत इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने