कवरेज इंडिया न्यूज़ ब्यूरो प्रयागराज
प्रतापपुर- शारदीय नवरात्र में जहाँ चारों ओर बड़े बड़े पांडालो एवं मंदिरों में माँ दुर्गा की पूजा से वातावरण भक्तिमय है वहीं इस भक्ति यज्ञ में अपनी आहुति प्रदान किया संविलियन विद्यालय सिंधौरा प्रतापपुर ने।
विद्यालय के प्रधानाचार्य शिवसागर मौर्य एवं सहायक अध्यापक रविराज तिवारी ने विद्यालय के समस्त स्टाफ सहित विद्यालय में पढ़ने वाली बालिकाओं का दुर्गा रूप में वैदिक मंत्रोच्चार से चंदन पुष्पादि के द्वारा पूजन अर्चन करके मिष्ठान फल आदि का भोग लगाकर भोजन कराया तथा दक्षिणा प्रदान किया।
इस अवसर पर विहिप गंगापार प्रयागराज के वेद एवं संस्कृत जिला प्रमुख एवं श्रीबज्रांग आश्रम गुरुकुल के संचालक आचार्य धीरज द्विवेदी "याज्ञिक",सह सत्संग प्रमुख प्रखण्ड प्रतापपुर विजय शंकर मिश्र तथा विद्यालय के समस्त स्टाफ संतोष कुमार गुप्ता,रविशंकर मिश्र,प्रेमचंद्र भारतीया,अनुराग गुप्ता,राजेश कुमार यादव आदि उपस्थित रहें।