शिवाकान्त पाण्डेय । कवरेज इंडिया न्यूज़
प्रतापगढ़/पट्टी। कस्बे में लगने वाले ऐतिहासिक दशहरे मेले के इस बार 114 वर्ष पूर्ण होने जा रहे हैं। वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूर्व कैबिनेट मंत्री ने मेले का शुभारंभ फीता काट कर किया।
पट्टी कस्बे में लगने वाले ऐतिहासिक दशहरे मेले की नींव तत्कालीन थानेदार सेवा राम द्वारा वर्ष 1910 में रखी गई थी। तब से अनवरत यह मेला चला रहा है। पहले यह मेल तीन दिनों का होता था पर धीरे-धीरे समय के साथ मेले में खास परिवर्तन हो गया है। अब यह मेला समिति द्वारा घोषित तीन तिथियां के बाद ही वास्तविक मेला शुरू होता है। रविवार को दिन में करीब 11:30 बजे पूर्व मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह ने मेले के प्रवेश द्वार पर वैदिक मित्रों के साथ फीता काटकर मेले का उद्घाटन किया और मेले का निरीक्षण उनके द्वारा किया गया। रायपुर रोड से दोपहर 2 बजे से राम बारात निकाली गई है। जो राम लक्ष्मण, सीता हनुमान आदि की झांकियो से सजी डीजे, बैंड, रथ, सिंहासन के साथ कस्बे में भ्रमण करती हुई रात में मेला ग्राउंड में पहुंचेगी जहां पर रावण दहन किया जाएगा। राम बारात की सुरक्षा के लिए बाहर से भी पुलिस बुलाई गई है एक कंपनी पीएसी भी तैनात की गई है। उद्घाटन के समय एसडीएम पट्टी तनवीर अहमद, पुलिस क्षेत्राधिकारी आनंद कुमार राय, कोतवाल आलोक कुमार, पट्टी नगर पंचायत अध्यक्ष अशोक जायसवाल, ब्लॉक प्रमुख राकेश कुमार सिंह समेत तमाम संभ्रांत लोग मौजूद रहे।