}(document, "script")); अभी अभी : प्रतापगढ़ के पट्टी में बोलेरो ने बाइक सवार तीन लोगों को मारी टक्कर दो की मौत, एक घायल

अभी अभी : प्रतापगढ़ के पट्टी में बोलेरो ने बाइक सवार तीन लोगों को मारी टक्कर दो की मौत, एक घायल



कवरेज इंडिया के लिए शिवाकांत पांडेय की रिपोर्ट 

पट्टी। बरहूपुर नहर पुल पर बोलेरो चालक ने बाइक सवार तीन लोगो को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे दो की मौत हो गईऔ वही एक घायल हो गया। 

पट्टी कोतवाली क्षेत्र के बरहूपुर गांव निवासी उमेश, पुत्र हरिश्चंद्र, मनोज, पुत्र रामजतन, सोनू, पुत्र खलील, रविवार की शाम 6 बजे एक बाइक पर अपने घर जा रहे थे। इस दौरान शारदा सहायक खंड 36 नहर के बरहूपुर पुल पर उनकी बाइक में बोलेरो चालक ने टक्कर मार दी, जिससे मनोज पुत्र रामजतन जहां नहर के पानी में चला गया। वहीं सोनू पुत्र खलील की सड़क पर गिरने से गंभीर चोटे आ गई । जबकि उमेश को भी हल्की-फुल्की चोटे आई है। उमेश और सोनू को एंबुलेंस से सीएससी पट्टी लाया गया। मनोज को मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने काफी खोज-बीन के बाद नहर से बाहर निकाला। बाइक से लेकर सीएचसी पहुंचे। जहां पर इलाज कर रहे चिकित्सक ने मनोज और सोनू को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर कोतवाल आलोक कुमार मौके पर पहुंचे हुए हैं।

मनोज राजगीर का करता था काम सोनू बैंक में था चपरासी 

पट्टी। मनोज पुत्र रामजतन सरोज राजगीर का काम करता था। उसके साथ उमेश भी मजदूर का काम करता था। दोनों बेला रामपुर गांव में टूर्नामेंट देखकर घर लौट रहे थे कि सोनू पुत्र खलील उन्हें मिल गया। वह भी उन्हीं की बाइक से अपने घर जा रहा था, जब दुर्घटना का शिकार हो गया। सोनू बरहूपुर स्थित क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक में चपरासी का काम करता था। इस घटना में मनोज और सोनू की मौत हुई है। सोनू की पत्नी आसमा, मां नजमा, बेटे शहजाद पांच वर्ष, बेटी शहजादी 6 वर्ष का रो-रो कर बुरा हाल है। वहीं दूसरे मृतक मनोज की मा प्रभावती, पत्नी पूजा, बेटी जान्हवी, मानसी व बेटा रनवीर का रोल कर हाल बेहाल है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने