}(document, "script")); Pushpa 2 की सफलता के पीछे है इस बॉलीवुड एक्टर का महत्वपूर्ण रोल - By Coverage India

Pushpa 2 की सफलता के पीछे है इस बॉलीवुड एक्टर का महत्वपूर्ण रोल - By Coverage India



कवरेज इंडिया न्यूज़ ब्यूरो मुंबई।

मुंबई : इस वक्त पूरे देश भर में पुष्पा 2 (Pushpa 2) फिल्म के ही चर्चे हो रहे हैं लेकिन क्या आपको पता है कि इस फिल्म में सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की आवाज को हिंदी में डब्ड करने वाले एक्टर कौन है ? दर्शन हिंदी में डब्ड पुष्पा 2 मैं अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) को अपनी आवाज देने वाले बॉलीवुड एक्टर श्रेयस तलपड़े हैं। इस फिल्म के हिंदी वर्सन को भी जबरदस्त रिस्पांस मिला हैं। हिंदी वर्सन ने पहले दिन 70.3 करोड़ की कमाई करी हैं। बता दे पुष्पा 2 के हिंदी वर्सन में अल्लू अर्जुन के किरदार को बॉलीवुड एक्टर श्रेयस तलपड़े ने आवाज दी हैं। इससे पहले पुष्पा में भी श्रेयस ने आवाज दिया था। वही अब श्रेयस तलपड़े ने डबिंग के दौरान का एक दिलचस्प बात का खुलासा किया हैं। श्रेयस ने एक इंटरव्यू में बताया कि डबिंग के दौरान वे मुंह में कॉटन यानी रुई रखते थे, क्योंकि अल्लू अर्जुन का किरदार पुष्पा राज या तो शराब पिता था या तो तंबाकू खाता था। ई टाइम्स के इंटरव्यू में श्रेयस ने बताया कि फिल्म में पुष्पा राज का किरदार या तो शराब पीता था या तंबाकू चबाता था और कभी-कभी स्मोक भी करता था, इसलिए डबिंग के दौरान वे अपने मुंह में रुई रखते थे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने