कवरेज इंडिया न्यूज़ ब्यूरो प्रयागराज
कुंभनगर। प्रयागराज, पथरचट्टी रामबाग से पेशवाई निकाली गई, हाथी घोड़े ऊट, डीजे बैंड पार्टी पंजाबी भांगड़ा डांस दर्जनों चौकिया शामिल थी डीजे पर भक्ति गीत गया जा रहा था श्रद्धालु गीतों पर डांस कर रहे थे, गंगा में जब तक की पानी रहे मेरे सजना तेरी जिंदगानी रहे इस गाने पर महिलाएं यह का नृत्य कर रही थी रही थी और डांस कर रही थी ।
चौकिया अपने प्रदर्शन दिखा रहे थे जो श्रृद्धाजंलियों को भाव विभोर कर रही थी त्रिशूल तलवार लाठी डंडे का, युद्ध कला का प्रदर्शन दिखाया जा रहा था साधु संत और सन्यासी रथऔर बग्घी पर सवार होकर चल रहे थे श्रृद्धालु को , आशीर्वाद दे रहे थे पूरे रास्ते साधु संतों पर पुष्प वर्षा होती रही चौक घंटा घर पर प्रयाग व्यापार मंडल के सदस्यों ने साधु संतों का स्वागत किया गया उन्हें फूलों का माला पहनकर मिठाईयां खिलाकर अभिनंदन किया गया।
इस मौके पर राणा चावला सोहेल अहमद सरदार जितेंद्र सिंह शुभम केशरवानी साहिल अरोरा प्रीतम सिंह हरविंदर सिंह मोहम्मद अकरम, अवंतिका टंडन हिना खान पल्लवी अरोड़ा राम अग्रवाल लता उपाध्याय रिशु मिश्रा पूनम गुप्ता संगीता मध्यान मोहम्मद आमिर अनिल दुबे रोहित अरोड़ा छोटे बाबू सलामतुल्लाह अंसारी और पुलिस के आला अधिकारियों ने साधु संतों का स्वागत किया उनके हर तरह का ख्याल रखा जा रहा था एसीपी मनोज कुमार सिंह ने सुबह से ट्रैफिक व्यवस्था को बनाए रखने के लिए लगे हुए थे।