कवरेज इंडिया न्यूज़ ब्यूरो मुंबई
प्रख्यात कथावाचक ज्योतिषाचार्य व हिन्दू धर्मगुरु वशिष्ठ गुरुजी का आगमन मुम्बई हो चुका है,साथ ही बाल शुक भागवत प्रवक्ता रुद्र महराज जो मात्र तीन-चार साल की उम्र से ही भगवान की भक्ति एवं सत्संग में डूबे हुए हैं साथ ही ,आचार्य अमित जी भी मुम्बई 3 जनवरी 2025 को पधारे हैं, 22 दिसंबर से गुरुदेव सनातन संस्कृति यात्रा पर है , सबसे पहले आप हापुर उसके बाद गाजियाबाद एवं दिल्ली तत्पश्चात मुंबई के लोग अपने जीवन की समस्याओं के निवारण के लिए ज्योतिष शास्त्र रेखा अंक ज्योतिष के माध्यम से गुरुदेव का सहयोग ले रहे हैं! साथ ही सनातन संस्कृति की ज्ञान चर्चा एवं जगह-जगह सत्संगों का भी आनंद ले रहे हैं! यहा पर गुरुदेव की आगामी कथावों का आयोजन व सनातन विस्तार पर कई गोष्ठी आयोजित है , साथ ही तमाम भक्त गुरुदेव का दर्शन करेंगे।