}(document, "script")); महाकुंभ 2025 : IPL से 10 गुना ज्यादा कमाई, पाकिस्तान की आबादी से दोगुनी भीड़, खर्च इतना कि 6 संसद भवन बन जाएं, पढ़िए विस्तार से - By Coverage India

महाकुंभ 2025 : IPL से 10 गुना ज्यादा कमाई, पाकिस्तान की आबादी से दोगुनी भीड़, खर्च इतना कि 6 संसद भवन बन जाएं, पढ़िए विस्तार से - By Coverage India


कवरेज इंडिया न्यूज़ ब्यूरो प्रयागराज 

महाकुंभ: प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ एक ऐसा इवेंट है जिसके लिए दुनिया की कुल आबादी के 5% के बराबर लोग एक शहर में इकट्ठा हो रहे हैं। ये आंकड़ा पाकिस्तान की कुल जनसंख्या का दोगुना है। हम बात कर रहे हैं प्रयागराज महाकुंभ 2025 की। जिसमें इस बार 40 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की संभावना है।

कुंभ इन नंबर्स के इस खास एपिसोड में जानेंगे इस आयोजन से जुड़े दिलचस्प आंकड़े

महाकुंभ श्रद्धालुओं की संख्या पाकिस्तान की कुल आबादी से लगभग 2 गुना है।

वहीं ये आंकड़ा अमेरिका (33.5 करोड़) और रूस (14.4 करोड़) की से भी ज्यादा है।

महाकुंभ 2025 में श्रद्धालुओं के लिए 1.5 लाख पब्लिक टॉयलेट इंस्टॉल किए गए हैं।

इसे अगर प्रति लाख श्रद्धालुओं के हिसाब से देखें तो ये संख्या 2,666 है।

2019 प्रयागराज अर्ध कुंभ में 13,218 टन राशन (54 हजार कुंटल चावल और 78 हजार कुंटल आटा) का इस्तेमाल हुआ था।

इसकी तुलना स्वर्ण मंदिर में लगने वाले दुनिया के सबसे बड़े लंगर से करें तो वहां हर दिन 10 कुंटल चावल और 100 कुंटल आटे की खपत होती है।

स्वर्ण मंदिर के लंगर के मुकाबले कुंभ 2019 के मुकाबले में चावल की खपत 110 और आटा की खपत 16 गुना ज्यादा है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने