कवरेज इंडिया न्यूज़ ब्यूरो प्रयागराज
Mahakumbh : गीता प्रेस के ट्रस्टी कृष्ण कुमार खेमकर ने बताया, 'ये शिविर अखिल भारतीय धर्म संघ और गीता प्रेस ने संयुक्त रूप से लगाए हैं. लगभग 180 कैंप लगे हुए थे. हम बहुत सावधानी बनाए हुए हैं और सभी को मना किया गया है कि अग्नि से संबंधित किसी प्रकार का कोई काम न करें.'
उन्होंने बताया, 'जहां हमने बाउंड्री लगाई है, पश्चिम की ओर, उस तरफ सर्कुलेटिंग एरिया घोषित किया गया था जहां लोग गंगा नहाएंगे. उस तरफ से अग्नि की कोई चीज हमारी तरफ आई और फिर चिंगारी ने धीरे-धीरे बड़ी आग का रूप ले लिया और हमारे सारे कैंप खत्म हो गए. कुछ भी नहीं बचा. भगवान की कृपा से कोई जनहानि नहीं हुई. करोड़ों का माल खत्म हो गया।