}(document, "script")); प्रतापगढ़ : दवा लेने जा रही वृद्ध महिला के ऊपर गिरी डाल मौत, बेटे की हालत गंभीर - By Coverage India

प्रतापगढ़ : दवा लेने जा रही वृद्ध महिला के ऊपर गिरी डाल मौत, बेटे की हालत गंभीर - By Coverage India


शिवाकांत पाण्डेय कवरेज इंडिया न्यूज़ ब्यूरो प्रतापगढ़ 

पट्टी, प्रतापगढ़।बेटे के साथ बाइक से अस्पताल जा रही वृद्ध महिला के ऊपर डाल गिर गई जिसमें उसकी मौत हो गई तथा बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।पट्टी कोतवाली क्षेत्र के मोलनापुर गांव निवासी लालू गौतम की पत्नी केवला देवी 60 अपने बेटे शैलेश 25 के साथ बाइक से पट्टी दवा लेने जा रही थी। जैसे ही वह गडौरी गांव के समीप पहुंची सड़क किनारे एक युवक डाल काट रहा था अचानक उसके ऊपर गिर गई जिसमें मां व बेटा दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन-फानन में राहगीरों ने सीएचसी पट्टी भेजा जहां डॉक्टरों ने केवला देवी को मृत घोषित कर दिया। तथा बेटे का इलाज चल रहा है। सूचना पर पहुंची पट्टी पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने