}(document, "script")); यूपी में पाकिस्तानी महिला बन गई सरकारी स्कूल में टीचर, आरोपी टीचर टर्मिनेट, FIR दर्ज - By Coverage India

यूपी में पाकिस्तानी महिला बन गई सरकारी स्कूल में टीचर, आरोपी टीचर टर्मिनेट, FIR दर्ज - By Coverage India


कवरेज इंडिया न्यूज़ ब्यूरो 

यूपी के बरेली से एक बेहद ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया...यहां शिक्षा विभाग में एक पाकिस्तानी महिला को टीचर की नौकरी मिल गयी. 

आरोपों के मुताबिक शुमायला ख़ान नाम की ये महिला अपनी पहचान छिपाकर भारत में रह रही थी...और फर्जी दस्तावेजों के अधार पर नौकरी भी हासिल कर ली...2015 में शुमायला को बरेली के फेतहगंज के एक प्राथमिक स्कूल में नियुक्ति भी मिल गयी..रामपुर से अपना फर्जी निवास प्रमाण पत्र बनाया...लेकिन LIU की जांच में मामले का खुलासा हुआ...जिसके बाद उन्हें नौकरी से निकाल दिया गया. पूरे घटनाक्रम में हकीकत सामने आने के बाद बेसिक शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया...

ये पहला मामला है कि बेसिक शिक्षा विभाग में पाकिस्तानी नागरिक को सरकारी नौकरी हासिल हो गई...जिसके बाद सवाल उठ रहा है कि कागजात की गहनता से जांच क्यों नहीं की गई? अब इतने वर्ष बाद जब डॉक्यूमेंट की जांच की गई तो हकीकत सामने आई।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने