}(document, "script")); Mahakumbh : भ्रामक तथ्यों को प्रसारित करने एवं महाकुम्भ की छवि धूमिल करने वाले पर महाकुम्भ पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा - By Coverage India

Mahakumbh : भ्रामक तथ्यों को प्रसारित करने एवं महाकुम्भ की छवि धूमिल करने वाले पर महाकुम्भ पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा - By Coverage India


कवरेज इंडिया न्यूज़ ब्यूरो प्रयागराज 

Mahakumbh : महाकुम्भ-2025 दिनांक 16.01.2025 को एक छोटी बच्ची द्वारा अपने घर से बिना परिजनों को जानकारी दिए कुम्भ मेला देखने प्रयागराज मेला क्षेत्र में आ गई थी | मेला क्षेत्र में छोटी बच्ची की मुलाकात एक साधु से हुई | इसी बीच बातचीत के दौरान मीडिया के कुछ व्यक्तियों द्वारा फोटो खींचकर व वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक तथ्य को दर्शाते हुए, महाकुम्भ व सनातन धर्म एवं छोटी बच्ची के मान सम्मान को नीचा दिखाने के लिए झूठी व भ्रामक सूचना को पोस्ट किया गया | यह पोस्ट सोशल मीडिया के X प्लेट फार्म पर ADV नजनीन अख्तर के नाम से ID @Nazneen akhtar23 एवं इंजी सूरज यश कुमार के नाम से ID @Ersurajskumar के द्वारा प्रसारित की गई | एडवोकेट नजरीन अख्तर पता अज्ञात व इंजीनियर सूरज एस कुमार पता अज्ञात, उपरोक्त दोनों के खिलाफ प्रभारी निरीक्षक अखाड़ा महाकुम्भ के द्वारा दिनांक 20.1.2025 को मु0अ0संo 29/25 एवं धारा 298 बीएनएस, धारा 67 सूचना प्रौद्योगिकी संशोधन अधिनियम 2008 के तहत कोतवाली महाकुम्भ में मुकदमा लिखवाया गया। 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने