}(document, "script")); Mahakumbh Nagar : महाकुम्भ पहुंचे सुरेश रैना, बोले- अद्भुत ऊर्जा और आध्यात्मिकता का संगम - By Coverage India

Mahakumbh Nagar : महाकुम्भ पहुंचे सुरेश रैना, बोले- अद्भुत ऊर्जा और आध्यात्मिकता का संगम - By Coverage India


कवरेज इंडिया न्यूज़ ब्यूरो प्रयागराज 

महाकुम्भ नगर (Mahakumbh Nagar)। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी सुरेश रैना शनिवार को महाकुम्भ पहुंचे और पवित्र त्रिवेणी संगम में स्नान किया। अपने अनुभव को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर साझा करते हुए उन्होंने इस आयोजन को अविस्मरणीय बताया और इसे आध्यात्मिकता और दिव्य ऊर्जा का संगम करार दिया।

‘दर्शन का अनुभव अद्भुत’

सुरेश रैना ने अपने पोस्ट में लिखा, "महाकुंभ में अविस्मरणीय दर्शन का अनुभव हुआ। इस आयोजन की दिव्य ऊर्जा और आध्यात्मिकता ने मुझे बेहद प्रभावित किया। इस पवित्र आयोजन का हिस्सा बनकर धन्य महसूस कर रहा हूं।" महाकुम्भ में सुरेश रैना की उपस्थिति ने उनके प्रशंसकों और भक्तों के बीच उत्साह का माहौल बना दिया। वहां मौजूद लोगों ने उनके साथ तस्वीरें खिंचवाईं और इस मौके को यादगार बनाया।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने