कवरेज इंडिया न्यूज़ ब्यूरो कौशाम्बी
कौशाम्बी। सैनी कोतवाली के राष्ट्रीय राजमार्ग कान्हा रेस्टोरेंट महराजा होटल के पास श्रद्धालुओं की दो कार की भिड़ंत हो गई इस भिड़ंत में एक श्रद्धालु की मौत हो गई और आधा दर्जन से अधिक श्रृद्धालु लहूलुहान हो गए जिनमें 3 की हालत गंभीर बताई जा रही है दुर्घटना के बाद मौके पर आसपास के लोगों की भीड़ लग गई मामले की सूचना पुलिस और एंबुलेंस को दी गई है मौके पर पहुंचे एंबुलेंस ने घायल श्रद्धालुओं को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है मृतक श्रद्धालु के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है दोनों कार के श्रद्धालु महाकुंभ स्नान कर वापस लौट रहे थे।
जानकारी के मुताबिक फतेहपुर जनपद के सुल्तानपुर थाना क्षेत्र के मुलायम सिंह पुत्र जगतपाल अपने पत्नी और परिजनों के साथ महाकुंभ प्रयागराज में संगम से स्नान कर मंगलवार को वापस घर लौट रहे थे। सैनी कोतवाली के राष्ट्रीय राजमार्ग पर कान्हा रेस्टोरेंट के पास सड़क किनारे उन्होंने अपनी वैगन आर कार खड़ी कर बेर खरीदने लगे तभी पीछे से जयपुर राजस्थान के ऑल्टो सवार श्रद्धालुओं की कार भिड़ गई इस भिड़ंत की जोरदार आवाज सुनकर आसपास जा रहे राहगीर घटनास्थल पर पहुंचे और राहत एवं बचाव में जुट गए । मौके पर लोगों का मजमा लग गया मामले की सूचना थाना पुलिस और एंबुलेंस को दी गई इस भिड़ंत में दोनों कारों में बैठे श्रृद्धालुओं के साथ कारें चकनाचूर हो गईं वैगन आर कार चालक मुलायम सिंह पुत्र जगत पाल निवासी अल्लीपुर भादर थाना सुल्तानपुर घोष जनपद फतेहपुर उनकी पत्नी प्रिया देवी ,पुत्री प्रियंका 16 वर्ष मुलायम सिंह के साढू का लड़का जयदीप 12 वर्ष दुर्घटना में घायल हो गए हैं और दूसरी ऑल्टो कार सवार गौरवीय शर्मा,प्रीति शर्मा पत्नी विष्णु शर्मा,विशाखा,शकुंतला और विष्णु शर्मा पुत्र राम औतार निवासी जयपुर राजस्थान घायल हो गए। जिन्हें मौके पर पहुंची एंबुलेंस से सिराथू सीएससी में भर्ती कराया गया जहां गंभीर स्थिति देख डॉक्टरों ने सुरेश शर्मा,शकुंतला और प्रिया देवी को जिला अस्पताल रिफर कर दिया जहां उपचार के दौरान सुरेश शर्मा की मौत हो गई पुलिस विधिक कार्रवाई में जुट गई है।