}(document, "script")); मुकेश अंबानी परिवार संग पहुंचे महाकुंभ, माघ पूर्णिमा को संगम में लगाएंगे आस्था की डुबकी - By Coverage India

मुकेश अंबानी परिवार संग पहुंचे महाकुंभ, माघ पूर्णिमा को संगम में लगाएंगे आस्था की डुबकी - By Coverage India


कवरेज इंडिया न्यूज़ ब्यूरो प्रयागराज 

प्रयागराज। (Mahakumbh 2025) विश्व के सबसे बड़े धार्मिक कार्यक्रम महाकुंभ में बड़े औद्योगिक घरानों का आगमन अनवरत जारी है! तो वही रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन व मैनेजिंग डायरेक्टर (सीएमडी) मुकेश अंबानी पत्नी, बेटों और बहुओं के साथ प्रयागराज आएंगे। उनके साथ टीम के 30 सदस्य भी शामिल रहेंगे! सभी लोग दोपहर तीन बजे प्रयागराज पहुंचेंगे! जबकि उनकी टीम दो दिन पहले से ही प्रयागराज में सिविल लाइन के एक होटल में रुकी हुई है!

यहां चार घंटे का कार्यक्रम है। महाकुंभ मेला क्षेत्र में माघ महीना 12 जनवरी को पूरा होगा! ऐसे में माघ महीने का अमृत स्नान करने के लिए यह उद्योगपति घराना आज ही यहां पहुंचेगा! प्रयागराज एयरपोर्ट पर परिवार छह चार्टर प्लेन से दोपहर तीन बजे पहुंचेगा! यहां त्रिवेणी स्नान करेंगे! इसके बाद सेक्टर नौ स्थित निरंजनी पीठाधीश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरि के शिविर में भोजन सेवा कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं! स्वामी कैलाशानंद ने बताया कि उनके शिविर में रिलायंस इंडस्ट्रीज के सहयोग से भंडारा संचालित हो रहा है!!

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने