}(document, "script")); महाकुंभ में स्नान करने आई युवती की गला काटकर हत्या, पढ़िए विस्तार से - By Coverage India

महाकुंभ में स्नान करने आई युवती की गला काटकर हत्या, पढ़िए विस्तार से - By Coverage India

 


कवरेज इंडिया न्यूज़ ब्यूरो प्रयागराज 

प्रयागराज महाकुंभ में स्नान करने आई युवती की गला काटकर हत्या कर दी गई है। शव बाथरूम में मिला है। कमरे में खून के छींटे मिले हैं। युवती के साथ आया युवक फरार है। मंगलवार रात 9 बजे दोनों ने झूंसी में एक-दूसरे को पति-पत्नी बताकर कमरा लिया था। 

बुधवार सुबह जब किराएदार बाथरूम में गए तो वहां शव देखकर चीख पड़े। जिस कमान में शव मिला, उसमें कई किराएदार रहते हैं। उसका बाथरूम कॉमन है। फिलहाल, पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंच गई है। दुकानदार और मकान मालिक से पूछताछ चल रही है। यह वारदात आजाद नगर इलाके की है।

झूंसी इंस्पेक्टर उपेंद्र सिंह ने बताया- मकान मालिक वहां नहीं रहता है। सामने जनरल स्टोर वाला मकान की देखभाल करता है। मंगलवार रात नौ बजे युवती एक युवक के साथ पहुंची।

दुकानदार से रिक्वेस्ट किया कि दिल्ली से आए हैं। थके हैं। कुछ घंटे के लिए एक कमरा दे दो। दुकानदार ने उन्हें एक कमरा दे दिया। आईडी नहीं ली। आज सुबह युवती का शव मिला।

हत्या की सूचना पर पहुंची पुलिस ने कमरे की तलाशी ली तो कमरे के अंदर से युवती का सामान गायब मिला। कमरे में कोई बैग और पर्स नहीं मिला। इंस्पेक्टर झूंसी ने बताया- ऐसा लग रहा है कि शिनाख्त छिपाने की कोशिश की गई है। इसलिए युवक सारा सामान लेकर भाग गया।

किराए पर मकान देने वाले दुकानदार ने बताया- युवक रात में कमरे लेने आया था। उस समय मैंने उससे मोबाइल नंबर मांगा तो उसने नहीं दिया बोला थोड़ी देर में देता हूं। आईडी भी देता हूं। उसके बाद वह नहीं लौटा।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने