}(document, "script")); प्रतापगढ़। नेवादा गांव में स्कूली विवाद में तीन छात्राओं ने एक छात्रा का हाशिए से काट लिया कान - By Coverage India

प्रतापगढ़। नेवादा गांव में स्कूली विवाद में तीन छात्राओं ने एक छात्रा का हाशिए से काट लिया कान - By Coverage India


शिवाकांत पाण्डेय। कवरेज इंडिया न्यूज़ ब्यूरो प्रतापगढ़ 

पट्टी। स्कूल में बेंच पर बैठने के विवाद में तीन छात्रों ने एक छात्रा का हाशिए से कान काट दिया। शिकायत पर पुलिस छात्र का मेडिकल परीक्षण कराते हुए जांच में जुटी हुई है।

 कोतवाली क्षेत्र के नेवादा गांव की रहने वाले अमीन अली ने बताया कि उसकी बेटी सानिया उम्र करीब 15 वर्ष कक्षा 9 की छात्रा है। स्कूल में बेंच पर बैठने को लेकर गांव की तीन छात्राओं से उसका विवाद हो गया था। बुधवार की देर शाम स्कूल से वापस घर आने के बाद वह जब अपने खेत की तरफ गई तो विवाद करने वाली छात्राएं खेत मे हाशिए से घास काट रही थी। जब पीड़ित छात्रा ने उन्हें मना किया तो आरोप है तीनों छात्राएं एक राय होकर उस पर हमलावर हो गई। मारपीट करने के साथ हाशिए से उसका कान काट लिया। जिससे वह खून से लथपथ हो गई। शोर-शराबे पर मौके पर पहुंचे परिजन घायल छात्र को लेकर सीएचसी पहुंचे। जहां देर रात तक उसका इलाज चलता रहा। गुरुवार को छात्र का कटा काम लेकर पिता दिन में करीब 11 बजे कोतवाली पहुंचा पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने