}(document, "script")); प्रयागराज। मुंह में गुटखा भरकर पता बताने पर कार सवार लोगों ने स्थानीय युवक को पीटा - By Coverage India

प्रयागराज। मुंह में गुटखा भरकर पता बताने पर कार सवार लोगों ने स्थानीय युवक को पीटा - By Coverage India


कवरेज इंडिया न्यूज़ ब्यूरो प्रयागराज 

प्रयागराज : मुंह में गुटखा भरकर पता बताने पर कार सवार लोगों ने स्थानीय युवक को पीटा तो उग्र हुए स्थानीय लोगों ने दिल्ली से आए स्नानार्थियों को दौड़ाकर दौड़ाकर पीटा, वीडियो हुआ वायरल

प्रयागराज महाकुंभ में सोमवार को स्नान करने आए श्रद्धालुओं और गांव वालों के बीच जमकर मारपीट का मामला सामने आया है। मारपीट भी ऐसा कि दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर जमकर लाठी-डंडा चलाया । इस वारदात में दो लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की खबर है । घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

पूरा मामला झूंसी थाना क्षेत्र के हेतापट्टी इलाके का है। आरोप है कि स्नान करने आए कुछ लोगों ने मामूली बात को लेकर स्थानीय युवक की पिटाई की थी। इसके बाद ग्रामीण भी बिफर गए और श्रद्धालुओं पर जमकर लाठी बरसाई। स्थानीय लोगों ने बताया कि दिल्ली से आए कार सवार लोगों ने एक युवक बाहर निकलने का रास्ता पूछा तो युवक ने मार्ग का रास्ता बता दिया किन्तु मुंह गुटखा होने की वजह से कार सवार सही नहीं सुन पाया और उससे कहा पहले गुटखा थूक दो फिर बताओ इसी बात को लेकर कहासुनी हो गई और कार सवार लोगों ने कार से उतर कर युवक जमकर पीट दिया जिससे वह बेहोश हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही आस पास मौजूद लोगों ने पहुंचकर कार सवारों की पिटाई कर दिया। घटना के समय मेला पुलिस भी मौके पर बीच बचाव करती हुई नजर आ रही किन्तु उग्र लोगों ने पुलिस को भी नज़र अंदाज कर मारपीट जारी रखा। फिलहाल पुलिस पूरे मामले के तफ्तीश में जुट गई है। फिलहाल छोटी छोटी बातों को लेकर ऐसी घटनाएं कारित न्याय संगत नहीं है। 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने